ETV Bharat / state

दिल्ली के वेलकम इलाके में दो दोस्तों की संदिग्ध हालात में मौत, जहर देकर हत्या की आशंका - Delhi Murder Case

दिल्ली के वेलकम इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में दो दोस्तों की मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली में दो दोस्तों की संदिग्ध हालत में मौत,
दिल्ली में दो दोस्तों की संदिग्ध हालत में मौत, (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 7, 2024, 8:50 PM IST

Updated : Jun 7, 2024, 10:41 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में संदिग्ध हालात में दो दोस्तों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान दानिश और फिरोज के रूप में हुई. परिवार का आरोप है कि दोनों के शव नीले पड़ गए हैं. आशंका जताई है कि जहरीला पदार्थ देकर दोनों की हत्या की गई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि आज दोपहर 03.24 बजे जग प्रवेश अस्पताल से दो व्यक्तियों के भर्ती होने की सूचना प्राप्त हुई, जिन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. सूचना मिलते ही वेलकम थाना पुलिस मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच के दौरान, यह पाया गया है कि मृतक फिरोज और दानिश दोनों कबीर नगर, वेलकम इलाके में कुछ लड़कियों के साथ रात के लिए रुके थे. जहाँ उनकी पार्टी चल रही थी. दोपहर करीब 12 बजे लड़कों में बेचैनी महसूस होने लगी. जिसके बाद पहले फिरोज को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया और फिर दानिश को. अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.

फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़ीटीबी हॉस्पिटल के मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जिस जगह से लड़के को लाने की बात की जा रही है वहां की भी जांच की जा रही है. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया जा रहा है. वहीं, मृतकों के परिजनों का आरोप है कि दोनों दोस्तों को जहर देकर मारा गया है. दोनों दोस्त कल रात घर से घूमने को कहकर निकले थे लेकिन कबीर नगर इलाके में कैसे पहुंचे परिवार को नहीं मालूम.

फिलहाल, चश्मदीदों के मुताबिक तीन लड़कियां व एक लड़का दोनों को एक ऑटो के माध्यम से जग प्रवेश से अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान दोनों लड़को को मृत घोषित कर दिया. बहरहाल जांच के बाद ही इस पूरे रहस्य पर से पर्दा उठ पाएगा.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में संदिग्ध हालात में दो दोस्तों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान दानिश और फिरोज के रूप में हुई. परिवार का आरोप है कि दोनों के शव नीले पड़ गए हैं. आशंका जताई है कि जहरीला पदार्थ देकर दोनों की हत्या की गई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि आज दोपहर 03.24 बजे जग प्रवेश अस्पताल से दो व्यक्तियों के भर्ती होने की सूचना प्राप्त हुई, जिन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. सूचना मिलते ही वेलकम थाना पुलिस मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच के दौरान, यह पाया गया है कि मृतक फिरोज और दानिश दोनों कबीर नगर, वेलकम इलाके में कुछ लड़कियों के साथ रात के लिए रुके थे. जहाँ उनकी पार्टी चल रही थी. दोपहर करीब 12 बजे लड़कों में बेचैनी महसूस होने लगी. जिसके बाद पहले फिरोज को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया और फिर दानिश को. अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.

फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़ीटीबी हॉस्पिटल के मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जिस जगह से लड़के को लाने की बात की जा रही है वहां की भी जांच की जा रही है. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया जा रहा है. वहीं, मृतकों के परिजनों का आरोप है कि दोनों दोस्तों को जहर देकर मारा गया है. दोनों दोस्त कल रात घर से घूमने को कहकर निकले थे लेकिन कबीर नगर इलाके में कैसे पहुंचे परिवार को नहीं मालूम.

फिलहाल, चश्मदीदों के मुताबिक तीन लड़कियां व एक लड़का दोनों को एक ऑटो के माध्यम से जग प्रवेश से अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान दोनों लड़को को मृत घोषित कर दिया. बहरहाल जांच के बाद ही इस पूरे रहस्य पर से पर्दा उठ पाएगा.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 7, 2024, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.