नालंदा : बिहार के नालंदा में दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों शवों की अबतक पहचान नहीं हुई है. ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है. घटना बिंद और सिलाव थाना क्षेत्र की है.
खून से सना युवक का शव मिला : पहली घटना सिलाव थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव की है. पाइन से लाश की बरामदगी हुई है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. मवेशी चराने गए व्यक्ति ने शव को देख पुलिस को जानकारी दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और जांच में जुट चुकी है.
युवक की हत्या कर फेंका : मृतक के चेहरे पर जख्म के गहरे निशान हैं. जिससे प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर कहीं से रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाशों ने यहां लाकर फेंक दिया है. युवक की उम्र 30 से 32 साल बतायी जाती है.
बोरी में बंद युवती की लाश : वहीं, दूसरी घटना बिंद थाना क्षेत्र के मदनचक गांव की है. जहां तालाब से अज्ञात युवती का बोरी में बंद शव बरामद किया गया है. उससे काफी बदबू निकल रही थी. किसानों ने बोरी से बदबू महसूस किया तो पुलिस को सूचना दी.
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बोरी खोलकर देखा तो होश उड़ गए. पुलिस ने आसपास के लोगों से शव को पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है. ऐसा लगता है कि कहीं और हत्या करने के बाद शव को बोरी में बंद कर यहां फेंक दिया गया है.
''मृतका की पहचान नहीं हो पाई है. युवती ने लाल रंग की समीज और हरे रंग की सलवार पहन रखी है. जिसकी उम्र 25 से 30 वर्ष के करीब है. ऐसा लगता है कि हत्या करने के बाद शव यहां फेंका गया है. जो दो से तीन दिन पूर्व का बताया जाता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि हत्या कैसे हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए अस्पताल में रखा गया है.''- रौशन कुमार, बिंद थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें :-
नालंदा में अधेड़ की हत्या, पहले घर से बुलाया फिर सिर में मार दी गोली
नालंदा में किसान की गोली मारकर हत्या, पुल पर घेरा फिर बसरा दी गोली