गया : बिहार के गया में बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित संकल्प योजना के तहत दो दिवसीय नियोजन मेला लगेगा. इसमें 40 कंपनियां शामिल हो रही हैं. बड़ी बात यह है कि 2000 से अधिक रिक्तियां हैं, जिस पर बहाली होगी.
दो दिवसीय रोजगार मेला की तैयारी पूरी : दो दिवसीय रोजगार मेला 6 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. यह रोजगार मेला राजकीय पॉलिटेक्निक मैदान केंदुई गया के परिसर में आयोजित होगा. यह प्रमंडल स्तरीय नियोजन मेला है. इस मेले में बेरोजगार युवकों के लिए एक बड़ा मौका होगा.
श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में राजकीय पॉलिटेक्निक मैदान, केंदुई, गया में 06 एवं 07 दिसंबर 2024 को दो दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला-2024 का आयोजन किया जा रहा है।
— श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार (@LRD_Bihar) December 5, 2024
रजिस्ट्रेशन के लिए विजिट करें: https://t.co/3dc1kIMABr@SantoshksBJP@DeepakAnandIAS@BiharSDM pic.twitter.com/eNvNdf52fK
''प्रमंडल स्तरीय यह नियोजन मेला है. इस नियोजन मेले के माध्यम से बेरोजगार युवकों के लिए अच्छे अवसर है. बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित संकल्प योजना के तहत यह दो दिवसीय नियोजन मेला राजकीय पॉलिटेक्निक मैदान केंदुई गया में आयोजित है. 6 और 7 दिसंबर को बहाली ली जाएगी. जॉब कैंप की सारी प्रक्रियाएं निशुल्क हैं.''- राजीव रंजन कुमार, उपनिदेशक (नियोजन), मगध प्रमंडल, गया
2000 लोगों की बहाली ली जाएगी : इस नियोजन मेला को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. 6 दिसंबर से शुरू होकर दो दिवसीय नियोजन मेला 7 दिसंबर तक चलेगा. नियोजन मेला के आवेदकों के लिए सारी अहर्ताएं तय कर दी गई है. नियोजन मेला में कम से कम दसवीं पास, उच्च व्यवसायिक तकनीकी एवं गैर तकनीकी छात्रों के लिए रोजगार के अवसर हैं. इसमें 40 कंपनियां शामिल हो रही हैं. 2000 से अधिक की बहाली जाएगी.
इन क्षेत्रों में होगी बहाली : प्रमंडल स्तरीय यह नियोजन मेला होगा. इसमें गया के अलावे अन्य क्षेत्रों के आवेदक शामिल हो सकते हैं और रोजगार पा सकते हैं. बताया जाता है कि इस नियोजन मेला के माध्यम से 2000 से अधिक रिक्तियां को भरा जाएगा. विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे जॉब मिलेंगे, जिसमें बैंकिंग क्षेत्र, मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र, टेक्निकल, सुरक्षा, सेल्स, मार्केटिंग आदि क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. नियोजन मेला का उद्घाटन मंत्री डॉ प्रेम कुमार द्वारा किया जाएगा.
10 से 4 बजे तक चलेगा रोजगार मेला : बताया जाता है कि दो दिवसीय नियोजन मेला 6 तारीख और 7 तारीख को सुबह के 10:00 बजे से संध्या के 4:00 बजे तक चलेगा. चयन के लिए उम्मीदवारों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन अनिवार्य है. वहीं, जॉब कैंप की सारी प्रक्रियाएं निशुल्क रखी गई है.
''नियोजन मेला दो दिवसीय है. इसमें 40 कंपनियां शामिल हो रही हैं. 2000 से अधिक रिक्तियां हैं, जिसमें बैंकिंग, मैन्युफैक्चरिंग, टेक्निकल, समेत अन्य क्षेत्र के लिए बहाली ली जाएगी. यह बेरोजगार युवकों के लिए एक सुनहरा मौका है.''- आकृति कुमारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया की नियोजन पदाधिकारी
ये भी पढ़ें :-
10 वीं पास के लिए सुनहरा मौका, गया में रोजगार मेला, डेट और टाइम नोट कर लीजिए