ETV Bharat / state

बोकारो में दो दिवसीय समीक्षा बैठक, लगभग 70 प्रतिशत आवेदनों का किया गया निष्पादन - review meeting In Bokaro - REVIEW MEETING IN BOKARO

Review Meeting. बोकारो में अधिकारियों के साथ दो दिवसीय समीक्षा बैठक हुई. जिसमें डीसी विजया जाधव, डीडीसी समेत जिले के करीब 18 विभागों के अधिकारी शामिल हुए. जहां प्राप्त आवेदनों एवं विभागीय स्तर पर की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गई.

two-day-review-meeting-was-organized-in-bokaro
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 22, 2024, 5:11 PM IST

बोकारो: आयोग की ओर से सोमवार को जिला परिषद में दो दिवसीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जहां जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. यह बैठक राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें डीसी विजया जाधव, डीडीसी समेत जिले के लगभग 18 विभागों के अधिकारी शामिल हुए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में आयोग को विभिन्न विभागों से प्राप्त आवदनों पर चर्चा की गई. इसके अलावा विभागीय स्तर पर की गयी कार्रवाई की भी समीक्षा की गई.

राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष का बयान (ETV BHARAT)

इस बैठक के बाद राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए आयोग का गठन किया, वह अब पूरा हो रहा है. उन्होंने बताया कि सभी आवेदन बोकारो जिले के विभिन्न विभागों से प्राप्त हुए हैं. इसमें से लगभग 70 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है. हमलोगों को जो उम्मीद थी उससे कई ज्यादा तैयारी कर रखी थी.

हालांकि कुछ विभागों के द्वारा कम तैयारी की गई थी. इसके लिए बाकी बचे आवेदनों को लेकर मंगलवार यानी 23 जुलाई को 11 बजे संबंधित पदाधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया गया है. जहां बाकी बचे आवदनों का भी निष्पादन किया जाएगा. अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि आयोग जिले के अधिकारियों के काम से संतुष्ट है. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें: मंत्री बन्ना गुप्ता का असम सीएम पर तंजः कहा- असम के लोग बाढ़ के त्राहि-त्राहि कर रहे और वहां के सीएम झारखंड में पाठ पढ़ा रहे हैं

ये भी पढ़ें: सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन समाप्त करने की पहल तेज, छह विधायक सहायक पुलिसकर्मियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ कर रहे हैं वार्ता

बोकारो: आयोग की ओर से सोमवार को जिला परिषद में दो दिवसीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जहां जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. यह बैठक राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें डीसी विजया जाधव, डीडीसी समेत जिले के लगभग 18 विभागों के अधिकारी शामिल हुए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में आयोग को विभिन्न विभागों से प्राप्त आवदनों पर चर्चा की गई. इसके अलावा विभागीय स्तर पर की गयी कार्रवाई की भी समीक्षा की गई.

राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष का बयान (ETV BHARAT)

इस बैठक के बाद राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए आयोग का गठन किया, वह अब पूरा हो रहा है. उन्होंने बताया कि सभी आवेदन बोकारो जिले के विभिन्न विभागों से प्राप्त हुए हैं. इसमें से लगभग 70 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है. हमलोगों को जो उम्मीद थी उससे कई ज्यादा तैयारी कर रखी थी.

हालांकि कुछ विभागों के द्वारा कम तैयारी की गई थी. इसके लिए बाकी बचे आवेदनों को लेकर मंगलवार यानी 23 जुलाई को 11 बजे संबंधित पदाधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया गया है. जहां बाकी बचे आवदनों का भी निष्पादन किया जाएगा. अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि आयोग जिले के अधिकारियों के काम से संतुष्ट है. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें: मंत्री बन्ना गुप्ता का असम सीएम पर तंजः कहा- असम के लोग बाढ़ के त्राहि-त्राहि कर रहे और वहां के सीएम झारखंड में पाठ पढ़ा रहे हैं

ये भी पढ़ें: सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन समाप्त करने की पहल तेज, छह विधायक सहायक पुलिसकर्मियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ कर रहे हैं वार्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.