खूंटी: राजनीतिक अखाड़े के साथ-साथ अर्जुन मुंडा पिस्टल और राइफल से भी निशाना साधते हैं. दरअसल, खूंटी सांसद सह केंद्रीय जनजातीय व कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा रविवार को शूटिंग राइफल क्लब पहुंचे. उन्होंने राइफल व पिस्टल से टारगेट पर निशाना साधा. पिस्तौल से दो गोलियां चूक गईं लेकिन राइफल से निकली एक गोली टारगेट पर लग गई. फिर उन्होंने ट्रेनिंग ले रहे बच्चों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयास से आज बच्चे खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा निखार रहे हैं और खूंटी समेत राज्य व देश का नाम रोशन कर रहे हैं.
दरअसल, शूटिंग राइफल क्लब के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में खूंटी हेल्थ क्लब परिसर में आयोजित दो दिवसीय ओपन शूटिंग चैंपियनशिप सह टैलेंट हंट का समापन रविवार को हुआ. समारोह में केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने शूटिंग रेंज में निशानेबाजी में हाथ आजमाया. राइफल और पिस्तौल से निशाना बनाया.
मंत्री ने आयोजन को बताया सराहनीय
खिलाड़ियों से बात करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि खूंटी में इस तरह के खेल का आयोजन काफी सराहनीय है. ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों की प्रतिभा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित हो रही है. इससे अच्छे खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे हैं. कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. एशियाई खेलों में भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा. निशानेबाजी और तीरंदाजी ऐसे खेल हैं, जिनमें एकाग्रता की आवश्यकता होती है. इसमें खेलने वाले खिलाड़ी किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं क्योंकि इसमें वे ध्यान केंद्रित करना सीखते हैं. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अर्जुन मुंडा ने मेडल देकर सम्मानित किया. इससे पहले क्लब सचिव अनुज कुमार ने केंद्रीय मंत्री को क्लब की उपलब्धियों की जानकारी दी.
इन्होंने जीता पुरस्कार
बता दें कि 10 मीटर एयर राइफल पीप सब यूथ बालक प्रतियोगिता में अर्जुन आनंद प्रथम, प्रवीण हेरेंज द्वितीय और शिवेन पांडे तृतीय रहे, 10 मीटर एयर राइफल मेन यूथ ओपन साइट में रजित रंजन प्रथम, अर्क राज द्वितीय और यथार्थ तीसरे स्थान पर रहे. एयर राइटल पीपी यूथ वूमेन में प्रथम रिंकू कुमार महतो, द्वितीय अहान कपूर, तृतीय समृद्ध.
वहीं एयर राईफल पीपी यूथ वूमेन में प्रथम जोया श्री, द्वितीय मेघा मिंज, तृतीय अनुष्का कच्छप. इसके अलावा सब यूथ मेन ओपन साइट में प्रथम रचित रंजन, द्वितीय अहान, तृतीय समृद्ध. वहीं पीप साईट में प्रथम अदिति प्रिया, द्वितीय रागिनी कुमारी एवं तृतीय परिधि गुप्ता रहीं.