भरतपुर. सरकार और प्रशासन के जागरूकता के बावजूद ऑनलाइन ठगी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही. अब साइबर अपराध के लिए कुख्यात झारखंड के जामताड़ा के दो साइबर ठगों ने भरतपुर जिले के उच्चैन निवासी एक वकील के खाते से 4 लाख रुपए और एक अन्य पीड़ित के खाते से 42,400 रुपए पार कर लिए. आरोपी ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर पीड़ित को एक लिंक भेजी थी, जिस पर क्लिक करते ही पीड़ित के खाते से पैसे कट गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
झारखंड से आरोपी गिरफ्तार : भरतपुर साइबर थाना प्रभारी एएसपी नीतिराज सिंह ने बताया कि शहर के जवाहर नगर निवासी राहुल कुमार ने 8 सितंबर 2023 को मामला दर्ज कराया था कि उसने गूगल पर पेटीएम कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर संपर्क किया. इस पर लिंक भेज कर पीड़ित के खाते से 42,400 रुपए काट लिए. मामले में पुलिस ने झारखंड के देवघर निवासी आरोपी संदीप कुमार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.
यूपी से दूसरा आरोपी गिरफ्तार : दूसरी घटना में उच्चैन निवासी अधिवक्ता लखनलाल के साथ धोखाधड़ी हुई. उन्होंने 28 मार्च 2024 को मामला दर्ज कराया था. वकील ने रिपोर्ट में बताया कि साइबर अपराधियों ने एक लिंक भेज कर पीड़ित के खाते पर वर्चुअल डेबिट कार्ड बनवाकर बैंक खाते से 4 लाख रुपए उड़ा लिए. मामले में पुलिस ने जांच की तो आरोपी के तार उत्तर प्रदेश के इटावा से जुड़े. पुलिस ने इटावा निवासी आरोपी धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. एएसपी नितिराज सिंह ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन किसी भी तरह के ऑफर या प्रलोभन में न आएं, यदि बैंक या किसी अन्य स्थान से कोई फोन आता है तो पहले उसको क्रॉस चेक करें.