बहरोड. जिले की हरसोरा थाना पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए दो हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया. दोनों ही बदमाश पिछले दो साल से फरार चल रहे थे. वहीं, अब पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. थाना प्रभारी प्रदीप यादव ने बताया कि 30 जून, 2022 को परिवादी मुखराम गुर्जर और उसके साथी कुंवर सिंह की पिकअप को टक्कर मार कर बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया था. साथ ही उनसे मारपीट की थी. इसके बाद पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया था. दोनों बदमाश हरसोरा पुलिस थाने के टॉप 10 बदमाशों में आते हैं, जो पिछले दो साल से फरार चल रहे थे.
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर दोनों पर 2 हजार का इनाम घोषित किया गया था. कोटपूतली पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए जगराम गुर्जर पुत्र दुर्गाराम गुर्जर निवासी जयसिंहपुरा हरसोरा, घनश्याम गुर्जर पुत्र देवकरण गुर्जर निवासी जयसिंह पुरा थाना हरसोरा को आज गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों बदमाशों पर अलग-अलग धाराओं में कई मामले दर्ज हैं. मंगलवार को दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि 2 सालों में इन बदमाश ने कहां-कहां फरारी काटी और कहां-कहां अन्य घटनाएं की हैं. उसके बारे में पूछताछ की जाएगी.
इसे भी पढ़ें - बाड़मेर से गिरफ्तार हुआ 25 हजार का इनामी बदमाश, पौने दो करोड़ की डोडा चूरा तस्करी मामले में था वांछित
लोकसभा चुनाव से पहले डीजीपी के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ घरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जिस पर इनामी बदमाशों व अन्य मामलों में फरार चल रहे बदमाशों को पकड़ा जा रहा है. समय-समय पर पुलिस बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस पूरी कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महेंद्र की अहम भूमिका रही. थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.