बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक कारबाइन, तीन मैगजीन और जिंदा गोली बरामद की गयी है. इनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल एवं एक बाइक भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी हाथियार तस्कर थे, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे पर इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः गिरफतार दोनों अपराधी की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के रूप नगर के रहने वाले रवि किशन एवं मुन्ना कुमार के रूप में की गई है. पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि सुभाष चौक पर बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधी जुटे हैं. इसी सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस ने सुभाष चौक के पास घेराबंदी कर दोनों को दाबोच लिया.
"नगर थाना पुलिस को शनिवार की रात को करीब ढाई बजे सूचना मिली कि सुभाष चौक के पास एक काले रंग की बाइक पर दो अपराधी हथियार लेकर इधर-उधर घूम रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों दबोच लिया. उनके पास से एक कार्बाइन, तीन मैगजीन और दो जिंदा गोली बरामद किया गया."- सुबोध कुमार, डीएसपी सदर
आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिसः पुलिस के अनुसार दोनों गिरफ्तार अपराधी हाथियार तस्कर हैं. दोनों लूट की घटना को अंजाम देता था. इन दोनों ने मुंगेर में भी अपराध की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. पुलिस वहां से भी इनका आपराधिक इतिहास खंगाला रही है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये दोनों अपराधियों ने मुंगेर से हाथियार लाकर उसे बेचने की बात बतायी है.
इसे भी पढ़ेंः निजी जमीन बेचने पर वकील से पड़ोसी ने मांगी 2 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर कुल्हाड़ी से की निर्मम हत्या - Murder In Begusarai
इसे भी पढ़ेंः 'मेरे दोस्त ने ग्लास में कुछ जहरीला पदार्थ मिलाकर मुझे पिला दिया', मरने से पहले युवक का बयान - Murder In Begusarai