ETV Bharat / state

नोएडा: ट्राला ने दो चचेरे भाइयों को कुचला, दोनों की मौत से परिवार में मचा कोहराम - Noida road accident - NOIDA ROAD ACCIDENT

नोएडा के थाना फ़ेस 2 में नगला चौराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्राला ने दो चचेरे भाइयों को रौंद दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

नोएडा में सड़क हादसा
नोएडा में सड़क हादसा (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 3, 2024, 7:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फ़ेस 2 क्षेत्र में ट्राला की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने चालक के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने ट्राला को कब्जे मे ले लिया है. पुलिस आगे का कार्रवाई में जुटी है. मृतक चचेरे भाई हैं.

थाना क्षेत्र मदीना बड़ी मस्जिद निवासी शौकीन ने बताया कि उनका बेटा अरमान (19) और भतीजा अनस (15) कहीं घूमने गए थे. दोनों ऑटो से उतरकर नगला चौराहे से पैदल घर की तरफ आ रहे थे. रास्ते में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्राला ने टक्कर मार दी. आरोप है कि चालक की लापरवाही से दोनों की जान चली गई. आसपास के लोगों ने तुरंत मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी.

ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसाः दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर स्कूटी से जा रहे थे तीन दोस्त, अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

घटना के समय एक व्यक्ति ने मौके पर ही चालक को पकड़ लिया. सूचना मिलते ही पुलिस को ट्राला सहित उसे थाने लेकर आई. पूछताछ में उसने बताया कि वह मिट्टी, रेत लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता है. शाम को काम खत्म होने के बाद घर जा रहा था, इसी बीच घटना हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक नशे के हालत में था. टक्कर मारने के बाद भागने का भी प्रयास किया. मृतक के पिता ने कहा कि दोनों भाई साथ में ही रहते थे. परिवार में दो मौत से कोहराम मचा हुआ है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

थाना फ़ेस 2 के प्रभारी ने बताया कि चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रॉला को सीज कर दिया गया है. शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अन्य आवश्यक कार्यवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर से टकराई कार के उड़े परखच्चे

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फ़ेस 2 क्षेत्र में ट्राला की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने चालक के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने ट्राला को कब्जे मे ले लिया है. पुलिस आगे का कार्रवाई में जुटी है. मृतक चचेरे भाई हैं.

थाना क्षेत्र मदीना बड़ी मस्जिद निवासी शौकीन ने बताया कि उनका बेटा अरमान (19) और भतीजा अनस (15) कहीं घूमने गए थे. दोनों ऑटो से उतरकर नगला चौराहे से पैदल घर की तरफ आ रहे थे. रास्ते में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्राला ने टक्कर मार दी. आरोप है कि चालक की लापरवाही से दोनों की जान चली गई. आसपास के लोगों ने तुरंत मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी.

ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसाः दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर स्कूटी से जा रहे थे तीन दोस्त, अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

घटना के समय एक व्यक्ति ने मौके पर ही चालक को पकड़ लिया. सूचना मिलते ही पुलिस को ट्राला सहित उसे थाने लेकर आई. पूछताछ में उसने बताया कि वह मिट्टी, रेत लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता है. शाम को काम खत्म होने के बाद घर जा रहा था, इसी बीच घटना हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक नशे के हालत में था. टक्कर मारने के बाद भागने का भी प्रयास किया. मृतक के पिता ने कहा कि दोनों भाई साथ में ही रहते थे. परिवार में दो मौत से कोहराम मचा हुआ है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

थाना फ़ेस 2 के प्रभारी ने बताया कि चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रॉला को सीज कर दिया गया है. शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अन्य आवश्यक कार्यवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर से टकराई कार के उड़े परखच्चे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.