पश्चिम चंपारण (बगहा) : पश्चिम चंपारण में दर्दनाक हादसा हुआ है. बगहा के नदी थाना क्षेत्र स्थित चूड़ीहरवा पटखौली गांव में करंट लगने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक इलाजरत है. बताया जा रहा है की खेत में पटवन के दौरान यह हादसा हुआ है. जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया है. मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
बगहा में करंट लगने से दो की मौत : दरअसल, नदी थाना के पटखौली गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गांव के दो बच्चों की मौत करंट लगने से हो गई. इस घटना में राजेश बिन के 10 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार और प्रमोद बिन के 13 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार की मौत हुई है. बताया जाता है कि एक मृतक रोहित अपने नाना मोतीलाल बिन के घर आया हुआ था.
गांव में पसरा मातम : बताया जा रहा है कि गांव के नजदीक चवर में छोटेलाल राम के खेत में पानी का पटवन चल रहा था. जहां पंप सेट से आपूर्ति हो रहे बिजली करंट की चपेट में बच्चे आ गए. इस घटना में एक बच्चा जख्मी हो गया है, जिसकी पहचान किशोर बिन के 10 वर्षीय पुत्र कन्हैया बिन के रूप में की गई है. मृतकों के परिवार में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है
जांच में जुटी पुलिस : फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी है. खेत में पटवन करा रहे छोटेलाल राम ने बताया कि लड़कों की मौत डूबने से हुई है ना कि करंट लगने से. लिहाजा पुलिस घायल बच्चे के बयान का इंतजार कर रही है. नदी थाना अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि, ''मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पाएगा की डूबने से या करंट लगने से मौत हुई है.''
ये भी पढ़ें :-
बगहा में करंट लगने से निजी स्कूल के रसोइया की मौत, दो बच्चे को बचाने में गई जान
बगहा में लकड़ी काटने के दौरान करंट लगने से युवक घायल, इलाज जारी