गिरिडीहः जिले दर्दनाक घटना घटी है. तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है. हादसा ताराटांड़ थाना क्षेत्र के ताराटांड़ गांव में मंगलवार की शाम को हुआ है. खेलने के दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए, जिससे यह हृदय विदारक घटना घटी.
खेलने के दौरान हुआ हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के वक्त परिवार के सदस्य धनरोपनी के काम में व्यस्त थे. इसी दरम्यान बच्चे खेलते खेलते तालाब के पास चले गए. दोनों बच्चे तालाब में पानी से खेल रहे थे, इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गए. कुछ समय बीतने के बाद खेत में काम कर रहे कुछ ग्रामीणों की नजर तालाब में बच्चों पर पड़ी. जिसके बाद हो हल्ला किया गया और वहां लोग जुटे. ग्रामीणों द्वारा बच्चों को तालाब से निकाला गया लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
गांव में पसरा सन्नाटा
बताया जा रहा है कि जिन बच्चों की मौत हुई है वह दोनों आपस में ममेरे फुफेरे भाई थे. मृतक बच्चा आर्यन मंडल 10 वर्ष ताराटांड़ निवासी बिरजू मंडल का पुत्र था. जबकि दूसरा बच्चा अमित मंडल 9 वर्ष पिता दशरथ मंडल बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह गांव का रहने वाला था. मृतक अमित मंडल के माता पिता मुंबई में रह कर मजदूरी करते हैं. जबकि अमित ताराटांड़ स्थित अपने नाना के घर पर रहता था. इधर घटना के बाद एक तरफ जहां परिजनों का बुरा हाल है वहीं पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है.
ये भी पढ़ेंः
गड्ढे में डूबे एक ही परिवार के दो बच्चे, दोनों की गई जान - Death due to drowning in Giridih
एनडीआरएफ ने हटिया डैम से युवक का शव निकाला, नहाने के दौरान डूबने से हुई थी मौत