अजमेर. जिले के किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर दो बसों में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक सवारियां घायल हुई हैं. गनीमत रही की दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मची गई. ये दर्दनाक हादसा सुरसुरा के पास हुआ. हादसे में 3 यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
रूपनगढ़ थाना प्रभारी भंवर सिंह राव के अनुसार हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाईवे पर सुरसुरा गांव के पास ये सड़क हादसा हुआ. किशनगढ़ से रूपनगढ़ की तरफ जा रही और रूपनगढ़ से किशनगढ़ की तरफ आ रही बसों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनो बसों में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री चोटिल हो हुए हैं. घटना में बस चालक समेत तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
3 गंभीर घायल रेफर : थानाधिकारी ने बताया कि ग्रमीणों ने घायल लोगों को अपने निजी वाहनों से किशनगढ़ के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया. दुर्घटना के बाद मेगा हाइवे पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर क्रेन मंगवाकर दुर्घटना ग्रस्त बसों को साइड में लगवाकर यातायात सुचारू करवाया. हादसे में हेमंत मीणा, रिया, चेना राम की गंभीर हालत होने पर किशनगढ़ से अजमेर रेफर कर दिया गया है. हादसे में 17 यात्रियों के मामूली चोट लगी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छूट्टी दे दी गई.