गुमला: जिला अंतर्गत नशीले पदार्थ के खिलाफ गुमला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बीच पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ब्राउन शुगर का कारोबार कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान राजा कॉलोनी गुमला निवासी मोहम्मद शाहनवाज खान और मोहम्मद अकील अहमद के रूप में हुई है. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने इस बात की जानकारी दी.
एसडीपीओ ने बताया कि एसपी को एक गुप्त सूचना मिली थी कि आजाद बस्ती स्थित एक जर्जर मकान में कुछ लोग बैठकर ब्राउन शुगर पी रहे हैं और यहीं से ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री का धंधा भी चल रहा है. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और एक आरोपी को पकडा, जिसके पास से 16 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. साथ ही उसके पास से 1000 रुपये नकद भी मिले. उसके निशानदेही पर पुलिस ने दुसरे आरोपी को भी दबिश डालकर उसके घर से गिरफतार कर लिया. पुलिस ने जब उसके घर की तालाशी तो 23 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ.
एसडीपीओ ने दोनो के गिरफतारी की पुष्टि की. आगे की कार्रवाई करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. बता दें कि जिले में लगातार ब्राउन शुगर का कारोबार बढ़ता जा रहा है, जिसमें खासकर युवा वर्ग ज्यादा प्रभावित हुआ है. जिला पुलिस भी लगातार अभियान चलाकर नशे की रोकथाम में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: गुमला में पिस्टल और ब्राउन शुगर के एक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
ये भी पढ़ें: जेल से संचालित हो रहा रहा था ब्राउन शुगर का धंधा, दो तस्कर गिरफ्तार