भरतपुर: जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र में बीती रात एक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. पिता महेंद्र लोधा के घर के दोनों चिराग बुझ गए, जबकि तीसरे बेटे की दो साल पहले पीलिया से मौत हो गई थी. घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए.
उच्चैन थाने के एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात को कैमासी गांव के पास एक कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों आगे भाई उसमें बुरी तरह से जख्मी हो गए. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस दोनों घायलों को उच्चैन अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान क्षेत्र के गांव बहरा रेखपुरा के महेंद्र लोधा के बेटे बंटी (27) और अंशु (24) के रूप हुई है. दोनों भाई उच्चैन कस्बे से अपने गांव लौट रहे थे. उसी समय ये हादसा हो गया. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी.
पढ़ें: बाड़मेर में बोलेरो ने साइकिल सवार छात्र को मारी टक्कर, हुई मौत
शनिवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए. बताया जा रहा है कि महेंद्र लोधा के एक बेटा का दो साल पहले पीलिया से निधन हो गया था और अब दोनों बेटों की हादसे में मौत हो गई. महेंद्र लोधा के घर के तीनों चिराग ही बुझ गए. उधर घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.