ETV Bharat / state

न्यू अशोक नगर में प्रॉपर्टी विवाद में खूब चले लाठी-डंडे, एक भाई ने दूसरे भाई को भाड़े के गुंडों से पिटवाया - property dispute in New Ashok Nagar - PROPERTY DISPUTE IN NEW ASHOK NAGAR

दिल्ली के न्यू अशोक नगर में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो सगे भाईयों के बीच विवाद चल रहा है. इस मामले में एक भाई ने 10 से ज्यादा बदमाशों को भेजकर दूसरे भाई और उसके परिवार की पिटाई करवा दी. डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

न्यू अशोक नगर में प्रॉपर्टी विवाद में भिड़े दो सगे भाई
न्यू अशोक नगर में प्रॉपर्टी विवाद में भिड़े दो सगे भाई (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 11, 2024, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में प्रॉपर्टी विवाद में 10 से ज्यादा बदमाशों ने एक परिवार पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में परिवार के कई लोग घायल हो गए हैं. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान कर रही है.

पीड़ित विमल ने बताया कि तड़के तकरीबन 3 बजे 10 नकाबपोश बदमाश उनके घर में दाखिल हुए. उन्होंने घर के सभी सदस्यों के लाठी-डंडे से मारपीट की. इस हमले में उनकी पत्नी, बेटी और बेटा को भी गंभीर चोट आई है. पीड़ित का आरोप है कि इस हमले के पीछे उसके भाई का हाथ है. उन्होंने ही मकान खाली कराने के लिए बदमाशों को भेजा था. बदमाशों ने धमकी दिया कि मकान नहीं खाली किया तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा.

पीड़ित ने बताया कि उनके भाई ने इससे पहले भी नोएडा सेक्टर 12 में बदमाशों से उन पर हमला कराया था. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हुए थे. विमल का कहना है कि जिस मकान में वह रह रहे हैं. उसमें उनके भाई रामविलास और उनका हिस्सा है, जबकि रामविलास इस पूरी प्रॉपर्टी को हथियाना चाहता है.

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने इस पूरी घटना को लेकर बताया कि रविवार सुबह न्यू अशोक नगर में झगड़े के बारे में सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचा. वहीं, पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि करीब 10 लोग घर आए और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने लगे. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उनके चाचा रामविलास और उनके बेटे चित्रांशु प्रियांशु और बेटू इस घटना के मास्टरमाइंड है. डीसीपी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में प्रॉपर्टी विवाद में 10 से ज्यादा बदमाशों ने एक परिवार पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में परिवार के कई लोग घायल हो गए हैं. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान कर रही है.

पीड़ित विमल ने बताया कि तड़के तकरीबन 3 बजे 10 नकाबपोश बदमाश उनके घर में दाखिल हुए. उन्होंने घर के सभी सदस्यों के लाठी-डंडे से मारपीट की. इस हमले में उनकी पत्नी, बेटी और बेटा को भी गंभीर चोट आई है. पीड़ित का आरोप है कि इस हमले के पीछे उसके भाई का हाथ है. उन्होंने ही मकान खाली कराने के लिए बदमाशों को भेजा था. बदमाशों ने धमकी दिया कि मकान नहीं खाली किया तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा.

पीड़ित ने बताया कि उनके भाई ने इससे पहले भी नोएडा सेक्टर 12 में बदमाशों से उन पर हमला कराया था. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हुए थे. विमल का कहना है कि जिस मकान में वह रह रहे हैं. उसमें उनके भाई रामविलास और उनका हिस्सा है, जबकि रामविलास इस पूरी प्रॉपर्टी को हथियाना चाहता है.

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने इस पूरी घटना को लेकर बताया कि रविवार सुबह न्यू अशोक नगर में झगड़े के बारे में सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचा. वहीं, पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि करीब 10 लोग घर आए और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने लगे. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उनके चाचा रामविलास और उनके बेटे चित्रांशु प्रियांशु और बेटू इस घटना के मास्टरमाइंड है. डीसीपी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.