नागौर. जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र के खड़काली गांव में दो भाइयों ने अपने जीजा की ट्रेलर से कुचलकर हत्या कर दी. बीच बचाव करने आई एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है. आरोपियों को शक था कि जीजा उनकी बहन को तंग करता है.
पांचौड़ी थानाधिकारी खेताराम ने बताया कि आरोपी दुर्गाराम व किशनाराम पुत्र मोहनराम है. इनकी दो बहनों की शादी खड़काली गांव में हुई है. गत रात में एक भाई ने अपनी एक बहन को फोन कर कहा कि तुझे जीजा परेशान करता है, आज जीजा को सबक सिखाएंगे, हम आते हैं. इसके बाद दोनों भाई वहां पहुंचे और जीजा उम्मेदाराम पर ट्रेलर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके ही मौत हो गई. इससे पहले तीनों में आपस में विवाद भी हुआ. इसके बाद आरोपियों ने तेश में आकर यह कदम उठाया. इस घटना में बीच बचाव कर रही चुकी पत्नी ताजूराम गंभीर घायल हो गई.
मची चीख पुकार: अचानक ट्रेलर चढ़ाने की इस घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. इस घटना के बाद आरोपी दुर्गाराम व किशना राम ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो उसने आरोपियों का पीछा कर दोनों को हिरासत में ले लिया.