ETV Bharat / state

अधिकारी के बुजुर्ग माता-पिता की हत्या करने वाले सगे भाई गिरफ्तार

राजस्थान प्रशासनिक सेवा की एलाइड सेवा के अधिकारी ओमप्रकाश कुल​हरि के माता-पिता का एक दिन पहले मर्डर हुआ था. पुलिस ने दो आरोपी भाइयों को पकड़ लिया, लेकिन उनसे हत्या का राज नहीं उगला पाई.

ras officers father mother murder,  murder case in jhunjhunu
अधिकारी के बुजुर्ग माता-पिता की हत्या करने वाले सगे भाई गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 20, 2024, 8:00 PM IST

अधिकारी के बुजुर्ग माता-पिता की हत्या करने वाले सगे भाई गिरफ्तार.

झुंझुनू. जिले के धनूरी थाना क्षेत्र में वृद्ध दंपती की सनसनीखेज रूप से हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उनसे आगे पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या के वास्तिवक कारणों का पता लगाया जा सके.

जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने बताया कि मामला झुंझुनूं के धनूरी में आनंदपुरी गांव में मंगलवार शाम 5 बजे का है. गांव के 70 वर्ष के रावतराम व उनकी पत्नी 68 वर्ष की गोटी देवी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में हत्या के दो आरोपियों परविंदर और प्रवीन को पुलिस ने पकड़ लिया है. दोनों आरोपी मृत दंपती के पड़ोसी है और सगे भाई हैं. इस मामले में तीन जनों को आरोपी बनाया था, जिसमें एक की गिरफ्तारी बाकी है. एसपी का कहना है कि अभी तक हत्या के वास्तविक कारणों का पता नहीं लग पाया है, हालांकि माना जा रहा है कि रास्ते में पगडंडी को लेकर आपस में दोनों परिवारों में विवाद था.

पढ़ें: फल के ठेले पर सीएम भजनलाल ने पीया जूस, UPI से पेमेंट किया

मृत दंपती के पुत्र ओमप्रकाश कुल्हारी आरएएस एलाइड अधिकारी है. मृतक बुजुर्ग लगभग 6 माह से अपने पुत्र के पास जयपुर में ही थे और दो दिन पहले ही यहां पर लौटे थे. मृतक दंपती का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

अधिकारी के बुजुर्ग माता-पिता की हत्या करने वाले सगे भाई गिरफ्तार.

झुंझुनू. जिले के धनूरी थाना क्षेत्र में वृद्ध दंपती की सनसनीखेज रूप से हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उनसे आगे पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या के वास्तिवक कारणों का पता लगाया जा सके.

जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने बताया कि मामला झुंझुनूं के धनूरी में आनंदपुरी गांव में मंगलवार शाम 5 बजे का है. गांव के 70 वर्ष के रावतराम व उनकी पत्नी 68 वर्ष की गोटी देवी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में हत्या के दो आरोपियों परविंदर और प्रवीन को पुलिस ने पकड़ लिया है. दोनों आरोपी मृत दंपती के पड़ोसी है और सगे भाई हैं. इस मामले में तीन जनों को आरोपी बनाया था, जिसमें एक की गिरफ्तारी बाकी है. एसपी का कहना है कि अभी तक हत्या के वास्तविक कारणों का पता नहीं लग पाया है, हालांकि माना जा रहा है कि रास्ते में पगडंडी को लेकर आपस में दोनों परिवारों में विवाद था.

पढ़ें: फल के ठेले पर सीएम भजनलाल ने पीया जूस, UPI से पेमेंट किया

मृत दंपती के पुत्र ओमप्रकाश कुल्हारी आरएएस एलाइड अधिकारी है. मृतक बुजुर्ग लगभग 6 माह से अपने पुत्र के पास जयपुर में ही थे और दो दिन पहले ही यहां पर लौटे थे. मृतक दंपती का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.