सिरोही. जिले के माउंट आबू शहर में रविवार रात एसपी अनिल कुमार के निर्देश में थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि माउंट आबू देलवाड़ा के किराए के मकान में रहने वाला राहुल वाल्मीकि पुत्र अशोक वाल्मीकि उम्र 30 व दीपेश बैरवा पुत्र मनोहर लाल उम्र 30 को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. इनके पास से 4 पिस्टल, 3 मैगजीन, 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
प्रारंभिक पूछताछ में आया कि बरामद पिस्टल मध्य प्रदेश के धार जिले से लाए थे. राहुल पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना अधिकारी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल राजाराम, कांस्टेबल बाबू सिंह, दलाराम, चंद्रसिंह चौहान, महेंद्र सिंह, मोहनलाल, ओमाराम की टीम की भूमिका रही है. थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि दीपेश शिवाजी मार्ग पर रहता है. साथी राहुल देलवाड़ा के बापू बस्ती में किराए के मकान में रहता था. मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहुल के घर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया. बीस दिन पहले दोनों धार से माउंट आए थे.
पढ़ें: अवैध चंबल बजरी से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, पार्वती के बीहड़ में कूदकर भागे बदमाश
बड़ी वारदात करने की थी तैयारी : थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया पकड़ा गया एक बदमाश राहुल उर्फ़ रावण वाल्मीकि माउंट आबू थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ करीब 11 मामले दर्ज है जिसमें लूट, मारपीट, जान से मारने की कोशिश, अवैध वसूली के प्रकारण हैं. इसके साथ ही तमिलनाडु में सोना लूट मामले में भी आरोपी शामिल रहा. लोगों को अक्सर ही बदमाश डरा धमका कर अवैध वसूली करता है. अवैध हथियारों के साथ बदमाश अपने सहयोगियों के साथ क़ोई बड़ी वारदात करने की फिराक में था. पर पुलिस ने पहले ही इसे पकड़ लिया. आरोपी से सख़्ती से पूछताछ की जा रही है.