ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ मैसेज भेजने पर दो लोग गिरफ्तार, रामनवमी और ईद को लेकर रांची पुलिस है एक्टिव - 2 Arrested for spoiled environment - 2 ARRESTED FOR SPOILED ENVIRONMENT

रामनवमी और ईद को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से एक्टिव है. इसके एक नमूना आज देखने को मिला, जब पुलिस ने धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ मैसेज करने वालों को गिरफ्तार कर लिया. ये व्हाट्सएप मैसेज के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे.

2 Arrested for spoiled environment
2 Arrested for spoiled environment
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 9, 2024, 4:42 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 9:46 PM IST

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा

रांची: सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ मैसेज फैलाने वाले दो लोगों को रांची पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. भड़काऊ मैसेज भेजने की वजह से रांची के बुढ़मू इलाके में थोड़ी समय के लिए तनाव कायम हो गया था.

वाट्सप पर फैलाया भड़काऊ मैसेज

रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि राजधानी के ग्रामीण इलाके में कुछ लोगों के द्वारा माहौल बिगड़ने की कोशिश की गई थी. जांच के बाद सबसे पहले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया. जब उससे पूछा गया कि वह भड़काऊ मैसेज किसके पास से लेकर भेज रहा था, तब उसने एक अन्य व्यक्ति का नाम लिया जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. रांची एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों के पास से मिले मोबाइल में भड़काऊ मैसेज पाए गए हैं.

तनाव कायम हो गया था, पुलिस ने संभाला

गौरतलब है कि सोमवार की रात रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र एक धर्म विशेष के भावना को आहत करने वाला पोस्ट व्हाट्सएप के जरिए कुछ लोगों को भेजा गया. देखते ही देखते व्हाट्सएप मैसेज वायरल हो गया, जिसकी वजह से एक समुदाय के लोग उग्र हो गए. समाज के शांतिप्रिय लोगों के द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने तुरंत इलाके में अतिरिक्त बल को तैनात करते हुए तनाव को बढ़ने नहीं दिया. ग्रामीणों को पुलिस के द्वारा या समझाया गया कि किसी भी हाल में आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाएगा, आप सभी शांति व्यवस्था बनाए रखें आने वाले दिनों में ईद, रामनवमी और सरहुल जैसे बड़े पर्व है जिसमें आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाना है.

आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर नजर

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सरहुल, रामनवमी और ईद को देखते हुए वैसे तमाम असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है, जो सोशल मीडिया के जरिए समाज में जहर घोलते है. आम लोगों से भी अपील की गई है कि वे लोग अफवाहों पर ध्यान न दें, अगर कोई भी आपत्तिजनक मैसेज किसी धर्म विशेष के खिलाफ वायरल करता है तो उसकी जानकारी पुलिस को जरूर दें. पुलिस ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें:

रांची के अखाड़ों में रामनवमी की तैयारी शुरू, मंदिरों में तलवारबाजी की दी जा रही ट्रेनिंग

हजारीबाग में रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न, जीतू यादव के नेतृत्व में इस वर्ष निकाला जायेगा रामनवमी जुलूस

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा

रांची: सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ मैसेज फैलाने वाले दो लोगों को रांची पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. भड़काऊ मैसेज भेजने की वजह से रांची के बुढ़मू इलाके में थोड़ी समय के लिए तनाव कायम हो गया था.

वाट्सप पर फैलाया भड़काऊ मैसेज

रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि राजधानी के ग्रामीण इलाके में कुछ लोगों के द्वारा माहौल बिगड़ने की कोशिश की गई थी. जांच के बाद सबसे पहले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया. जब उससे पूछा गया कि वह भड़काऊ मैसेज किसके पास से लेकर भेज रहा था, तब उसने एक अन्य व्यक्ति का नाम लिया जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. रांची एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों के पास से मिले मोबाइल में भड़काऊ मैसेज पाए गए हैं.

तनाव कायम हो गया था, पुलिस ने संभाला

गौरतलब है कि सोमवार की रात रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र एक धर्म विशेष के भावना को आहत करने वाला पोस्ट व्हाट्सएप के जरिए कुछ लोगों को भेजा गया. देखते ही देखते व्हाट्सएप मैसेज वायरल हो गया, जिसकी वजह से एक समुदाय के लोग उग्र हो गए. समाज के शांतिप्रिय लोगों के द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने तुरंत इलाके में अतिरिक्त बल को तैनात करते हुए तनाव को बढ़ने नहीं दिया. ग्रामीणों को पुलिस के द्वारा या समझाया गया कि किसी भी हाल में आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाएगा, आप सभी शांति व्यवस्था बनाए रखें आने वाले दिनों में ईद, रामनवमी और सरहुल जैसे बड़े पर्व है जिसमें आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाना है.

आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर नजर

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सरहुल, रामनवमी और ईद को देखते हुए वैसे तमाम असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है, जो सोशल मीडिया के जरिए समाज में जहर घोलते है. आम लोगों से भी अपील की गई है कि वे लोग अफवाहों पर ध्यान न दें, अगर कोई भी आपत्तिजनक मैसेज किसी धर्म विशेष के खिलाफ वायरल करता है तो उसकी जानकारी पुलिस को जरूर दें. पुलिस ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें:

रांची के अखाड़ों में रामनवमी की तैयारी शुरू, मंदिरों में तलवारबाजी की दी जा रही ट्रेनिंग

हजारीबाग में रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न, जीतू यादव के नेतृत्व में इस वर्ष निकाला जायेगा रामनवमी जुलूस

Last Updated : Apr 9, 2024, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.