उन्नाव: उत्तर प्रदेश में उन्नाव जनपद की सफीपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बंबालाल दिवाकर की बहन और भांजियों से छह दिन पहले हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर शांतिभंग में कार्रवाई करते हुए एसडीएम कोर्ट में पेश किया.
दोनों को कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है. बहन और भांजियों से मारपीट के मामले में दो अन्य आरोपियों की तलाश में सफीपुर पुलिस दबिश दे रही है. आपको बता दें कि सफीपुर से भाजपा विधायक बंबालाल दिवाकर की बहन और भांजियों से 6 दिन पहले चार लोगों ने मारपीट की थी.
इसकी शिकायत सफीपुर थाने में की गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो अन्य की तलाश जारी है. बांगरमऊ के सराय मुहल्ला निवासी बेनी माधव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 17 मार्च को सफीपुर के विधायक बंबालाल दिवाकर की बहन कार से लखनऊ जा रहीं थीं.
उनके साथ बेटियां व अन्य रिश्तेदार भी थे. बांगरमऊ टोल बूथ पर बाइक सवार चार व्यक्तियों ने कार के आगे बाइक लगाकर पहले गाली गलौज की. कार सवार लोगों ने जब विरोध किया तो चारों मारपीट करने लगे. टोल कर्मियों के हस्तक्षेप के बाद चारों जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले थे.
पुलिस ने दो नामजद समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की थी. शनिवार को पुलिस ने बांगरमऊ के ही पूर्विया टोला निवासी सरफराज और गंजमुरादाबाद के झंडाटोला निवासी फरमान को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. उन्होंने अपने दो अन्य साथियों के नाम निक्की और नौशाद बताए.
कोतवाल राजकुमार ने बताया कि फरमान व सरफराज का शांतिभंग में चालान कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 14 दिन के लिए जेल भेजा गया है. दो अन्य को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. चर्चा है कि मारपीट की घटना में शामिल आरोपित निक्की के भाई को सोमवार को पुलिस ने गंजमुरादाबाद चौकी में बुलाया था. कुछ देर बिठाने के बाद उसे छोड़ दिया, जिससे नौशाद और निक्की को भागने का मौका मिल गया.