बांका: बिहार के बांका में पुलिस ने पांच पिस्टल 10 मैगजीन के दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. मामला बाराहाट थाना क्षेत्र का है. पुलिस भागलपुर दुमका सड़क स्थित लीला वर्णन के समीप वाहन जांच कर रही थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भागलपुर की तरफ से पिकअप गाड़ी आ रही है, जिसमें हथियार ले जाया जा रहा है. पुलिस ने दो भागों में अपनी टीम को बांट कर जगह-जगह खड़ा कर दिया. तलाशी के दौरान हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार किया गया.
बंगाल का रहने वाला है आरोपीः बाैंसी अनुमंडल के डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामला का जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये युवकों में से एक का नाम मोहम्मद आलम है. वह हाजी नगर रेल पार्क थाना आसनसोल का रहने वाला है. दूसरे युवक का नाम मोहम्मद फैयाज है. वह बाबू टोला खान पट्टी आसनसोल का निवासी है. इन दोनों के पास से पांच पिस्तौल एवं 10 मैगजीन दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर ही है.
आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा: गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में कई और लोगों के भी नाम बताए. पिकअप गाड़ी मुंगेर से पश्चिम बंगाल आसनसोल लेकर जा रहा था. पुलिस ने दो युवक को भी की गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास भी अन्य जिलों से पता लगाया जा रहा है. इस मामला का उद्भेन करने में बाराहाट थाना अध्यक्ष दीपक पासवान, बौसी थाना अध्यक्ष, एवं साइबर सेल टीम के प्रशांत कुमार और विजय कुमार मौजूद थे.
इसे भी पढ़ेंः होली पर वाहन जांच में आई तेजी, बिहार-झारखंड चेक पोस्ट पर लोडेड पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार - Vehicle Checking In Banka