ETV Bharat / state

निर्माण की फर्जी शिकायत लेकर LDA दफ्तर पहुंचे दो आरोपी, VC ने पुलिस बुलाकर करवा दिया गिरफ्तार - Lucknow news

एलडीए के नाम पर कार्रवाई का भय दिखाकर निर्माणकर्ताओं (Lucknow Development Authority) से धन उगाही के दो आरोपियों को एलडीए उपाध्यक्ष ने गुरुवार को कार्यालय में पकड़वाकर थाने भिजवा दिया.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 10:42 PM IST

लखनऊ : कड़े एक्शन का भय दिखाकर निर्माणकर्ताओं से धन उगाही करने वाले दो आरोपियों को एलडीए उपाध्यक्ष ने गुरुवार को कार्यालय से पकड़वाकर थाने भिजवा दिया. दोनों एक निर्माण की फर्जी शिकायत लेकर उपाध्यक्ष के कार्यालय में पहुंचे थे, जबकि प्रकरण में पीड़ित निर्माणकर्ताओं ने आरोपितों की करतूत के बारे में साक्ष्यों के साथ पहले से ही प्रार्थना पत्र दे रखा था. आरोप है कि उपाध्यक्ष के कार्यालय पहुंचे दोनों आरोपियों ने निर्माण कार्यों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया. जिसके बाद एलडीए उपाध्यक्ष ने दोनों आरोपियों को सुरक्षाकर्मियों से पकड़वाकर गोमती नगर पुलिस के हवाले करवा दिया. दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है.

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि रविशंकर त्रिपाठी, विजय नारायण, इन्द्रमणि प्रसाद मिश्रा व दीपक कुमार आदि की ओर से ग्राम हरिहरपुर की भूमि खसरा संख्या-433क पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. तीन सितम्बर को इन लोगों ने मण्डलायुक्त व उपाध्यक्ष को आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया था. आरोप है कि हरिहरपुर निवासी करुणेश सिंह व अनिल कुमार यादव निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए धन की मांग कर रहे हैं. धमकी दी जा रही है कि अगर रुपये नहीं दिये तो लखनऊ विकास प्राधिकरण में फर्जी शिकायती पत्र देकर निर्माण कार्य बंद करा देंगे. निर्माणकर्ताओं के धन न दिये जाने पर आरोपियों ने निर्माण कार्य के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए प्राधिकरण में शिकायती पत्र भेजने शुरू कर दिए.

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि निर्माणकर्ताओं के इस प्रार्थना पत्र पर क्षेत्रीय अवर अभियंता के माध्यम से प्रकरण की जांच करवाई गई तो पता चला कि करुणेश सिंह व अनिल कुमार यादव द्वारा क्षेत्र के लोगों से इसी तरह धन उगाही का कार्य किया जा रहा है. जिससे लोगों को मानसिक व आर्थिक क्षति पहुंचने के साथ ही प्राधिकरण की छवि भी धूमिल हो रही है. करुणेश सिंह व अनिल कुमार यादव गोमती नगर के विपिन खण्ड स्थित प्राधिकरण भवन पहुंचे और उपाध्यक्ष के कार्यालय में उपस्थित होकर पीड़ित लोगों के निर्माण कार्य के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही के लिए दबाव बनाने लगे.


इस पर एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने प्राधिकरण पुलिसकर्मियों को सूचना देकर कार्यालय बुलाया और दोनों आरोपियों को पकड़वाया, साथ ही इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये. जोनल अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण पुलिसकर्मियों द्वारा करूणेश सिंह व अनिल कुमार यादव को गोमती नगर थाने ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है.

यह भी पढ़ें : लॉटरी के प्लॉट से 36 साल बाद चमकी किस्मत; LDA नहीं दे पाया कब्जा, अब भरेगा 1 करोड़ जुर्माना, जमीन भी देनी होगी - 1 crore fine on LDA

यह भी पढ़ें : जी-20 रोड का सेफ्टी ऑडिट कराएगा एलडीए, आईटी और लोकबन्धु चौराहे की होगी री-माॅडलिंग - Re modelling of intersections

लखनऊ : कड़े एक्शन का भय दिखाकर निर्माणकर्ताओं से धन उगाही करने वाले दो आरोपियों को एलडीए उपाध्यक्ष ने गुरुवार को कार्यालय से पकड़वाकर थाने भिजवा दिया. दोनों एक निर्माण की फर्जी शिकायत लेकर उपाध्यक्ष के कार्यालय में पहुंचे थे, जबकि प्रकरण में पीड़ित निर्माणकर्ताओं ने आरोपितों की करतूत के बारे में साक्ष्यों के साथ पहले से ही प्रार्थना पत्र दे रखा था. आरोप है कि उपाध्यक्ष के कार्यालय पहुंचे दोनों आरोपियों ने निर्माण कार्यों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया. जिसके बाद एलडीए उपाध्यक्ष ने दोनों आरोपियों को सुरक्षाकर्मियों से पकड़वाकर गोमती नगर पुलिस के हवाले करवा दिया. दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है.

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि रविशंकर त्रिपाठी, विजय नारायण, इन्द्रमणि प्रसाद मिश्रा व दीपक कुमार आदि की ओर से ग्राम हरिहरपुर की भूमि खसरा संख्या-433क पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. तीन सितम्बर को इन लोगों ने मण्डलायुक्त व उपाध्यक्ष को आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया था. आरोप है कि हरिहरपुर निवासी करुणेश सिंह व अनिल कुमार यादव निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए धन की मांग कर रहे हैं. धमकी दी जा रही है कि अगर रुपये नहीं दिये तो लखनऊ विकास प्राधिकरण में फर्जी शिकायती पत्र देकर निर्माण कार्य बंद करा देंगे. निर्माणकर्ताओं के धन न दिये जाने पर आरोपियों ने निर्माण कार्य के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए प्राधिकरण में शिकायती पत्र भेजने शुरू कर दिए.

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि निर्माणकर्ताओं के इस प्रार्थना पत्र पर क्षेत्रीय अवर अभियंता के माध्यम से प्रकरण की जांच करवाई गई तो पता चला कि करुणेश सिंह व अनिल कुमार यादव द्वारा क्षेत्र के लोगों से इसी तरह धन उगाही का कार्य किया जा रहा है. जिससे लोगों को मानसिक व आर्थिक क्षति पहुंचने के साथ ही प्राधिकरण की छवि भी धूमिल हो रही है. करुणेश सिंह व अनिल कुमार यादव गोमती नगर के विपिन खण्ड स्थित प्राधिकरण भवन पहुंचे और उपाध्यक्ष के कार्यालय में उपस्थित होकर पीड़ित लोगों के निर्माण कार्य के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही के लिए दबाव बनाने लगे.


इस पर एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने प्राधिकरण पुलिसकर्मियों को सूचना देकर कार्यालय बुलाया और दोनों आरोपियों को पकड़वाया, साथ ही इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये. जोनल अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण पुलिसकर्मियों द्वारा करूणेश सिंह व अनिल कुमार यादव को गोमती नगर थाने ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है.

यह भी पढ़ें : लॉटरी के प्लॉट से 36 साल बाद चमकी किस्मत; LDA नहीं दे पाया कब्जा, अब भरेगा 1 करोड़ जुर्माना, जमीन भी देनी होगी - 1 crore fine on LDA

यह भी पढ़ें : जी-20 रोड का सेफ्टी ऑडिट कराएगा एलडीए, आईटी और लोकबन्धु चौराहे की होगी री-माॅडलिंग - Re modelling of intersections

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.