नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में दिनदहाड़े एयर इंडिया के क्रू मेंबर की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी थी. नोएडा पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर के भाई और एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरजमान को गोली मारने वाले दो बदमाशों को शनिवार को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया है. आरोपियों ने पुलिस के पूछताछ के दौरान कई अहम राज उगले हैं.
पुलिस कस्टडी रिमांड पर वे दोनों बदमाश लिए गए हैं, जिन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अब्दुल कादिर और कुलदीप है, जिनकी 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड लेने के लिए नोएडा पुलिस ने न्यायालय में अर्जी दी थी. वहीं कोर्ट द्वारा नोएडा पुलिस को दोनों बदमाशों की मात्र 48 घंटे के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड दिया है. जिसका समय शनिवार सुबह 9 बजे से शुरू हुआ.
क्रू मेंबर की हत्या करने वाले दोनों शूटर ने नोएडा पुलिस को पूछताछ में बताया कि हत्या के पहले उनके एक व्यक्ति ने सिंगल ऐप पर राधे-राधे नाम की आईडी से बात की और गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई की हत्या के लिए शूटर को 50-50 हजार रुपए दिए गए थे. रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया था. घटना के बाद शूटर ने दिल्ली के पास एक पार्क में अपनी बाइक खड़ी की और बस से मुरादाबाद चला गए. वहां से लौट कर आनंद विहार गया. पुलिस कस्टडी रिमांड पर आएं दोनों शूटर राजस्थान जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उन्हें दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली पुलिस अगर दोनों शूटर को गिरफ्तार नहीं करती तो एक बड़े गैंगस्टर के गुर्गे ने इन्हें विदेश भेजने और वहां नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया था. वही शूटर ने अपनी गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस को भी विस्तृत जानकारी दी. वहीं आपको बता दें की एयर इंडिया के क्रू मेंबर की हत्या गैंगस्टर कपिल मान और प्रवेश मान के बीच चल रहे गैंगवार के वजह से हुई है.
विकलांग बनकर नोएडा आए शूटर
जिन दो शूटर को नोएडा पुलिस द्वारा पुलिस कस्टडी रिमांड पर लाया गया है, वह दोनों ही शूटर विकलांग बनकर नोएडा पुलिस के साथ आए हैं. इसलिए पुलिस ने उन्हें बैसाखी के सहारे लाने का काम किया,ताकि उनके साथ किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो सके. पूछताछ के दौरान शूटर अब्दुल और कुलदीप पुलिस के गोपनीय स्थान पर रहे, जहां उनके वकील भी कुछ दूरी पर बैठे हुए थे. सोमवार को सुबह 9 बजे तक दोनों ही बदमाशों की पुलिस कस्टडी रिमांड खत्म होगी.
ये भी पढ़ें : स्कूल में करता था परेशान, तो तीन किशोरों ने मिलकर 11वीं के छात्र की कर दी हत्या
तीसरे शूटर के आसपास है नोएडा पुलिस
पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस कस्टडी रिमांड पर आए दोनों शूटर ने तीसरे शूटर के बारे में अहम जानकारी दी है. नोएडा पुलिस के पास जिस तीसरे शूटर का फोटो है, उसकी तस्वीर की पुष्टि पीसीआर पर आए शूटरों ने की है. तीसरे शूटर की गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस ने दो टीम भी गठित भी कर दी है और उसके संभावित ठिकानों पर भी दबिश देने का काम शुरू किया गया है. पुलिस का मानना है कि जल्द ही तीसरे शूटर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में शख्स ने पत्नी और मासूम बच्ची पर किया धारदार हथियार से हमला, पत्नी की मौत