गोरखपुर : देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो लड़कियों पर हुए एसिड अटैक मामले में फरार चल रहे हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. देर रात हुई मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी. उन्हें पहले इलाज के लिए गौरी बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें, बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहीं, इस एसिड अटैक मामले में तीसरा आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. इन तीनों आरोपियों की पहचान एसिड अटैक की शिकार हुई लड़कियों के पिता ने की है. गांव की रंजिश में शामिल होने वाले इन तीनों युवकों ने एसिड अटैक की घटना को अंजाम दिया था.
लड़कियों के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के दारा सिंह ने दूसरे गांव के शेखर सिंह और एक अन्य के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. बाद गौरी बाजार थाने में उनके खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हुई. देर रात गुरुचघाट के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इस दौरान यह आरोपी पुलिस की नजर में चढ़ गए और पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस से बचने के प्रयास में उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसमें पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए फायरिंग की और उनके पैर में गोली लग गई. जिले के एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि इस मामले में दारा सिंह और शेखर की गिरफ्तारी हुई है. शेखर लाल कुआं का रहने वाला है. जबकि धारा पीड़ित लड़कियों के गांव देवगांव का ही निवासी है. इस मामले में जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
देवरिया जिले में गुरुवार को दो लड़कियों पर अज्ञात बाइक सवार तीन युवकों ने एसिड से हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया था. इस घटना में एक लड़की का चेहरा बुरी तरह झुलस गया, तो दूसरी लड़की के बाह में चोट आई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची देवरिया की गौरी बाजार थाना क्षेत्र की पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने लड़कियों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया और इस मामले में छानबीन शुरू कर दी. लेकिन, दिनदहाड़े हुई इस घटना से लड़की के घर वाले और आसपास के लोग दहशत में आ गये. जिले के पुलिस कप्तान संकल्प शर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की थी. उन्होंने बताया, कि बहुत जल्द इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आखिरकार वह देर रात मधुबन से गिरफ्तार कर लिए गए.
लड़कियों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था. जिन्हें, बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. एसिड अटैक से झुलसी यह लड़कियां गौरी बाजार थाना क्षेत्र के देवगांव की रहने वाली हैं. जिनका नाम पूजा और निशा है. वह इसी गौरी बाजार कस्बे के एक निजी अस्पताल में काम भी करती हैं. गुरुवार को दिन में वह हर दिन की तरह साइकिल से अस्पताल जा रही थीं. अभी वह गौरी बाजार हाटा मार्ग पर अपने गांव, देवगांव से कुछ दूर पहुंची ही थी, कि बाइक सवार दो युवक आए और उनपर एसिड से हमला कर दिया. इसमें एक लड़की का चेहरा झुलस गया, तो दूसरी की बांह पर एसिड गिर गया. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई है. इसके बाद एसपी के मौके पर पहुंचने से इस मामले में इलाज और जांच में तेजी लाई गई.
यह भी पढ़े-आगरा में आकाश आनंद का आह्वान, कहा- नीला पटका पहने बहरूपियों से रहें सावधान, शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा पर पूछें सवाल - BSP Rally In Agra