धनबादः जिले के लोदना क्षेत्र में संचालित एटी देव प्रभा कुजामा मोहरीबांध आउटसोर्सिंग कंपनी में सोमवार को हैवी ब्लास्टिंग के बाद हिंसा और फायरिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है.
हिंसा और फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
इस संबंध में सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद रावत ने तीसरा थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर एसआईटी गठित कर छापेमारी की जा रही है. घटना में शामिल आरोपी धनबाद के मनीष कुमार और शिवनंदन यादव को हीरापुर से गिरफ्तार किया गया है.
बाकी के आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारीः डीएसपी
डीएसपी ने बताया कि मामले में शामिल मुख्य आरोपी कुंभनाथ सिंह समेत अन्य 15 आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि आउटसोर्सिंग कंपनी में खनन का काम पुलिस ने बंद नहीं कराया है. डीएसपी ने बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं है
धनबाद डीसी ने मामले में लिया संज्ञान
इधर धनबाद डीसी माधवी मिश्रा मामले में संज्ञान लेते हुए बीसीसीएल अधिकारी को निर्देश दिया है कि बीसीसीएल दोषियों पर एफआईआर दर्ज कराएं. साथ ही हैवी ब्लास्टिंग की घटना से दोबारा लॉ एंड ऑर्डर नहीं बिगड़े और घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो यह सुनिश्चित करें.
आउटसोर्सिंग कंपनी के निदेशक समेत 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
इसके पूर्व घनुडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायल जगदीश भुइंया उर्फ जागो भुइंया के फर्द बयान पर आउटसोर्सिंग कंपनी के निदेशक कुंभनाथ सिंह समेत 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की थी. तीसरा थाना कांड संख्या 46/ 2024 के तहत भादवि की धारा 307, 323, 341, 504, 506, 34 और 27 आर्म्स एक्ट और एसटी-एससी का मामला दर्ज किया गया था.
आउटसोर्सिंग कंपनी में हैवी ब्लास्टिंग के बाद हुई थी हिंसा
बताते चलें कि बीते सोमवार को आउटसोर्सिंग कंपनी में ब्लास्टिंग के बाद पत्थर के टुकड़े मोहरीबांध बस्ती में गिरे थे. जिसमें कई ग्रामीण घायल हो गए थे. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग कंपनी का कार्य बाधित कर दिया. आरोप है कि इस दौरान आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक के निजी सुरक्षा गार्ड ने लाठी-डंडा से ग्रामीणों पर हमला कर दिया था.साथ ही चार से पांच राउंड हवाई फायरिंग की थी. जिसमें जगदीश भुइयां उर्फ जागो को बाएं कंधे में गोली लगने की बात कही गई थी. ग्रामीणों ने जगदीश को धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया था.
जनप्रतिनिधियों ने की थी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग
वहीं घटना के बाद धनबाद सांसद ढुलू महतो और झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह घटनास्थल पहुंचीं थी और जिला प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की थी. जनप्रतिनिधियों ने कहा था कि जब तक आउटसोर्सिंग कंपनी के निदेशक कुम्भनाथ सिंह, एलबी सिंह समेत उसके निजी सुरक्षा गार्ड की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक आउटसोर्सिंग कंपनी का काम बंद रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें-