पटनाः बिहार के पटना गुड़ मंडी में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. घटना के मुख्य आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है. निशानदेही पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
गोली मारकर की थी हत्याः इस कार्रवाई की जानकारी पटना सिटी एएसपी शरथ एसएआर ने दी. उन्होंने बताया कि आलमगंज थाना क्षेत्र के गुड़ के मंडी में पिछले साल 21 दिसंबर 2023 को अपराधियों ने प्रह्लाद नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के आरोपी पटना से फरार हो गए थे. पुलिस अनुसंधान में काफी मशक्कत के बाद दोनों आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है.
वैशाली से बाइक बरामदः एएसपी ने बताया कि हत्याकांड में प्रयुक्त बाइक वैशाली के जंदाहा से बरामद कर ली गई है. आरोपिययों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आपसी विवाद में प्रह्लाद नामक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना का अनुसंधान करते हुए पुलिस राजस्थान पहुंची जहां रामू कुमार और करण को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच में जुट गई है.
"21 दिसंबर को आलमगंज थाना अंतर्गत एक हत्या का कांड दर्ज हुआ था. प्रह्लाद नामक व्यक्ति की हत्या की गई थी. अनुसंधान के क्रम में आरोपियों की पहचान की गई थी. इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मास्टर माइंड रामू कुमार इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है. इसी ने हथियार सप्लाई किया था. पूछताछ की गई है. परिवार के बीच विवाद के कारण हत्या की गई थी. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -शरथ एसआर, एएसपी, पटना सिटी
यह भी पढ़ेंः मणिपुर से जुड़े 'जहरीले' नशे के तार, पटना में 50 लाख की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार - NARCOTICS TRADE