ETV Bharat / state

लालकुआं में रेलवे का सामान चुराते 2 लोग पकड़े गए, 18 पेंड्रोल क्लिप बरामद - theft of railway property - THEFT OF RAILWAY PROPERTY

Thieves who stole railway goods in Lalkuan arrested लालकुआं में रेलवे का सामान चुराने के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से चोरी किए गए लोहे के 18 पेंड्रोल क्लिप बरामद किए गए हैं. लालकुआं रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा ने बताया कि आगे भी रेलवे का सामान चुराने वालों के खिलाफ जारी रहेगी.

railway goods in Lalkuan
रेलवे सामान चोरी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 20, 2024, 2:09 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं रेलवे पुलिस ने रेलवे लाइनों से लोहे के सामान चोरी करने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. दोनों चोरों को लालकुआं काशीपुर रेल खंड रेलवे ट्रैक से रेलवे का सामान चोरी करते हुए गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

लालकुआं रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा ने बताया कि उनके नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक रणवीर सिंह सहित रेलवे पुलिस की टीम आपराधिक गतिविधि निगरानी में रेलवे स्टेशन पर थी. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि लालकुआं काशीपुर रेलखंड स्थित रेलवे ट्रैक से कुछ चोर रेलवे की संपत्ति चोरी कर रहे हैं. इस सूचना पर टीम मौके पर पहुंची. जनपद ऊधमसिंह नगर थाना गदरपुर वार्ड नम्बर चार निवासी विक्की चंद्रा पुत्र मोहन लाल चंद्रा तथा ग्राम रामजियावानपुर थाना गदरपुर वार्ड नम्बर तीन निवासी गुड्डू पुत्र रहमत को गिरफ्तार कर लिया.

रेलवे पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से चोरी किए गए लोहे के 18 पेंड्रोल क्लिप बरामद किए हैं. आरोपियों ने पूछताछ में रेलवे का माल चोरी करने का अपराध स्वीकार किया है. इस पर रेलवे पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. उन्हें रेलवे कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है. वहीं कार्रवाई टीम में मुख्य रूप से रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक रणवीर सिंह, कांस्टेबल गोपाल भंडारी, गोविन्द सहित अन्य लोग मौजूद रहे. मामले की जांच रेलवे सुरक्षा बल द्वारा की जा रही है.

लालकुआं रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि रेलवे संपत्ति चोरी के मामले में लगातार कार्रवाई जारी है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि रेलवे संपत्ति चोरी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: रेलवे संपत्ति चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, सामान भी किया बरामद

हल्द्वानी: लालकुआं रेलवे पुलिस ने रेलवे लाइनों से लोहे के सामान चोरी करने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. दोनों चोरों को लालकुआं काशीपुर रेल खंड रेलवे ट्रैक से रेलवे का सामान चोरी करते हुए गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

लालकुआं रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा ने बताया कि उनके नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक रणवीर सिंह सहित रेलवे पुलिस की टीम आपराधिक गतिविधि निगरानी में रेलवे स्टेशन पर थी. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि लालकुआं काशीपुर रेलखंड स्थित रेलवे ट्रैक से कुछ चोर रेलवे की संपत्ति चोरी कर रहे हैं. इस सूचना पर टीम मौके पर पहुंची. जनपद ऊधमसिंह नगर थाना गदरपुर वार्ड नम्बर चार निवासी विक्की चंद्रा पुत्र मोहन लाल चंद्रा तथा ग्राम रामजियावानपुर थाना गदरपुर वार्ड नम्बर तीन निवासी गुड्डू पुत्र रहमत को गिरफ्तार कर लिया.

रेलवे पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से चोरी किए गए लोहे के 18 पेंड्रोल क्लिप बरामद किए हैं. आरोपियों ने पूछताछ में रेलवे का माल चोरी करने का अपराध स्वीकार किया है. इस पर रेलवे पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. उन्हें रेलवे कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है. वहीं कार्रवाई टीम में मुख्य रूप से रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक रणवीर सिंह, कांस्टेबल गोपाल भंडारी, गोविन्द सहित अन्य लोग मौजूद रहे. मामले की जांच रेलवे सुरक्षा बल द्वारा की जा रही है.

लालकुआं रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि रेलवे संपत्ति चोरी के मामले में लगातार कार्रवाई जारी है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि रेलवे संपत्ति चोरी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: रेलवे संपत्ति चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, सामान भी किया बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.