रांची: छत्तीसगढ़ में रांची के कांटाटोली स्थित रजा कॉलोनी निवासी वसीम अंसारी की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने दोनों को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस जांच में पता चला है कि वसीम अंसारी की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी. शुक्रवार को पूरे मामले का खुलासा हो सकता है.
फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
वसीम के पिता ने बताया कि रांची निवासी वसीम सऊदी अरब में एक कंपनी में काम करता था. इसी दौरान उसकी दोस्ती छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली एक लड़की से फेसबुक पर हुई. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया, इसी दौरान लड़की ने उसे बिलासपुर मिलने के लिए बुलाया. 2 जुलाई को वसीम बिलापुर पहुंचा और लड़की से मिला. बताया जा रहा है कि दोनों एक होटल में साथ रुके थे. इस बीच पता चला कि लड़की शादीशुदा है.
जब वसीम को इस बात का पता चला तो वसीम का लड़की से विवाद हुआ. जिसके बाद लड़की ने अपने पति के साथ मिलकर वसीम की हत्या कर दी और उसके शव को बैग और बोरे में भरकर कोरबा डैम के पास फेंक दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
परिजनों ने कोरबा पहुंचकर की शव की पहचान
लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद ने बताया कि वसीम अंसारी के परिजन गुरुवार को कोरबा पहुंचे, परिजनों ने शवगृह जाकर शव की पहचान की. परिजनों ने पुलिस को बताया कि वसीम ने उन्हें छत्तीसगढ़ आने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. वसीम ने उन्हें भारत लौटने के बारे में भी नहीं बताया था. वह कब आया, इस बारे में भी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
बुधवार को डैम के पास शव मिला
गौरतलब है कि बुधवार की सुबह कुछ लोग छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के गोपालपुर स्थित बांघापारा डैम के पास नहाने गए थे. इस दौरान उन्हें झाड़ियों के पास तेज बदबू महसूस हुई. जब वे पास गए तो उन्हें एक बोरा और एक स्कूल बैग मिला, जिससे काफी दुर्गंध आ रही थी. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. शव के टुकड़ों को बोरे और बैग में भरकर उनमें पत्थर और ईंट बांधकर पानी में फेंक दिया गया था. पुलिस को शव के पास से पासपोर्ट और जरूरी दस्तावेज मिले हैं. मृतक की पहचान रांची के कांटाटोली रजा कॉलोनी निवासी वसीम अंसारी के रूप में हुई. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें:
पाकुड़ में हत्या की योजना बना रहे दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
पलामू में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, पिता ने ससुरालवालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप