कोटा : टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में कोटा से जुड़ा हुआ सवाल सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से पूछा है. यह एपिसोड मंगलवार को प्रसारित हुआ, जिसमें पूछा गया कि किस शहर को 'कोचिंग कैपिटल' कहा जाता है? इसका सही जवाब कोटा था. इसके अलावा ऑप्शन में सीकर, बीकानेर व टोंक भी थे. यह एपिसोड मंगलवार को प्रसारित हुआ.
बीते लंबे समय से मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करवाने में कोटा अपना सिक्का जमाए हुए है. यहां से लाखों की संख्या में एमबीबीएस के लिए हर स्तर के मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग के लिए आईआईटी व एनआईटी में सिलेक्शन हुए हैं. कोटा में 10 बड़े कोचिंग संस्थान हैं और करीब 4000 के आसपास हॉस्टल्स हैं, जिनमें 1.75 लाख सिंगल रूम बने हुए हैं. इसके अलावा यहां पर 50 के आसपास पीजी रूम भी बने हुए हैं. यहां कोचिंग का एक पूरा एनवायरमेंट बना हुआ है. देश का कोई था स्टेट और यूनियन टेरिटरी शेष नहीं है, जहां से कोटा में पढ़ने के लिए बच्चे आते हैं. यहां तक की विदेश से भी बच्चे यहां पर आने लगे हैं.
इसे भी पढ़ें. कोटा के स्कूल टीचर हर्षित ने KBC में जीते 12.5 लाख, पहले दो बार चूक गए थे हॉट सीट - Kota teacher in KBC
कोटा के भूटानी ने जीते थे 12.50 लाख : बता दें कि कुन्हाड़ी इलाके में रहने वाले स्कूल टीचर हर्षित भूटानी ने कौन बनेगा करोड़पति में हाल ही में पार्टिसिपेट किया. वे लंबे समय से इसमें जाने की तैयारी कर रहे थे. एक बार हर्षित खुद और एक बार उनकी पत्नी मनिका कपूर केबीसी में पहुंची थीं, लेकिन हॉट सीट पर बैठने से चूक गईं. बीते महीने अगस्त में ही वे हॉट सीट पर बैठे और केबीसी में पूछे 12 सवालों का सही जवाब देकर 12.50 लाख रुपए जीत कर आए हैं. अमिताभ बच्चन ने उनसे 13वां सवाल पूछा, जिसका वो जवाब नहीं दे पाए थे. उनके पास लाइफ लाइन भी नहीं थी, इसलिए उन्होंने गेम को क्विट कर दिया.