बरेलीः जिले के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में रविवार को लावारिस हालत में मिली लाश की पहचान अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे सागर के रूप में हुई है. 14 वर्षीय छात्र का शव खेत में मिला था. बेटे की मौत खबर सुनकर मुंबई में टीवी सीरियल में काम करने वाली सपना सिंह बरेली पहुंची. सपना सिंह ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की है. इसके साथ ही परिजनों के साथ सड़क जाम कर न्याय की गुहार लगा रही हैं. वहीं, पुलिस ने छात्र की मौत के मामले में उसके दो दोस्तों को हिरासत में लेकर जांच में जुटी हुई है.
रविवार को मिली थी लाशः बता दें कि इज्जतनगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक लावारिश लाश मिली थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर शिनाख्त कराने में जुटी थी. इसी बीच मृतक की पहचान 14 साल के आठवीं के छात्र सागर के रूप में हुई थी. इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौप दिया था. सागर अपनी नानी और मौसी के साथ आनंद विहार कॉलोनी में रहता था. जबकि मां मुंबई में रहती थी.
दो दोस्तों को पुलिस ने हिरासत में लियाः बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में रविवार को मिली 14 वर्षीय आठवीं के छात्र सागर की लाश मिलने के बाद बारादरी थाने की पुलिस ने सागर के दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि सागर के ही मोहल्ले में रहने वाले पीएसी के हेड कॉन्स्टेबल के बेटे से दोस्ती थी. दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना रहता था. शनिवार को लगभग 3 बजे सागर अपने दोस्त अनुज के घर आया था.
नशे की ओवरडोज से मौत की आशंकाः बताया जा रहा है कि सागर ने दोस्त के कमरे में नशे की ओवर डोज ले ली थी, जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हुई और मौत हो गई. सागर की मौत के बाद घबरा कर उसने अपने दोस्त को रात में कार लेकर बुलाया. इसके बाद रात के अंधेरे में कार से सागर लाश को खेतों में फेंक दिया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में हिरासत में दिए गए दोनों दोस्तों से पूछताछ में जुटी हुई है. बारादरी थाने की प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सागर की मौत के मामले में उसके दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि घटना की वजह क्या है.
कौन हैं सपना सिंहः सपना सिंह ने बताया कि वह मुंबई में रहती हैं. ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘माटी की बन्नो’, ‘प्रतिज्ञा’ और ‘वारिस’ जैसे टीवी शो में काम कर चुकी हैं. सागर ने भी एक नए सीरियल ‘रामायण’ में भूमिका निभाई थी. एक हिंदी फिल्म में डांस भी किया है. उन्होंने बताया कि कुछ ही साल में काफी नाम और शोहरत कमाई है. लेकिन इकलौता बेटा ही नहीं रहा तो यह सब मिट्टी में मिल गया.
इसे भी पढ़ें-बरेली में युवक की लाश खेत में मिली, हत्या की आशंका