पटना: 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव के पहले छात्र आंदोलन के बहाने नेता अपनी जमीन मजबूत करने में जुटे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से लेकर प्रशांत किशोर और पप्पू यादव तक बीपीएससी अभ्यर्थियों के पक्ष में आवाज बुलंद कर रहे हैं. नेताओं के बीच छात्रों के असली हिमायती बनने को लेकर होड़ सी लगी है. सांसद पप्पू यादव और प्रशांत किशोर आमने-सामने हैं. दोनों के बीच हमले इतने तेज हो गए हैं कि शब्दों की मर्यादा भी टूट गई है.
छात्र आंदोलन को लेकर राजनीति गरमायी: छात्र आंदोलन में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और जन सुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर की सक्रिय एंट्री हो चुकी है. दोनों नेता लगातार धरनास्थल पर जा रहे हैं. प्रशांत किशोर जहां छात्रों के साथ आंदोलन में शामिल हुए, वहीं दूसरे ही दिन पप्पू यादव भी छात्रों के मुद्दे पर राजभवन पहुंच गए.
पप्पू ने प्रशांत को कहा 'गुंडा': सांसद पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर कड़ा प्रहार किया. प्रशांत किशोर को पप्पू ने 'फ्रॉड किशोर' से लेकर 'गुंडा' तक बता दिया. पप्पू ने कहा कि प्रशांत किशोर ने पैसे लेकर छात्रों के आंदोलन को बेच दिया है. छात्रों को धमकी देने वाले शख्स को छात्र 'औकात' बताने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा 'गुंडा' मैंने दुनिया में कहीं नहीं देखा है.
"बीपीएससी के चेयरमैन ने कहा कि कोई डेलिगेट आ रहा है. मैंने कहा कि कौन डेलिगेट? ये कौन फ्रॉड किशोर आ रहा है. इतना बड़ा गुंडा मैंने दुनिया में नहीं देखा है. एक तो पैसे लेकर बच्चों के आंदोलन को बेच दिया ऊपर से कंबल के नाम पर छात्रों के साथ गुंडई करता है."- पप्पू यादव, निर्दलीय सांसद, पूर्णिया
'पप्पू हाथ जोड़कर मदद मांगने आए थे': वहीं, पप्पू यादव के आरोपों पर प्रशांत किशोर ने भी पलटवार किया है. उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि जो हाथ जोड़कर मेरे दरवाजे पर चार बार आए थे, आज वह मुझे आंख दिखा रहे हैं. ऐसे नेता का मैं नोटिस नहीं लेता हूं. पीके ने कहा कि गलती से चुनाव जीत गए तो आज वह (पप्पू) खुद को बड़ा नेता समझ रहे हैं.
समस्या का समाधान करें पप्पू: प्रशांत किशोर ने कहा कि पप्पू यादव अगर बड़े नेता हैं तो छात्रों की समस्याओं का समाधान कर दें. उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को चोट लगी है, उनका इलाज करा दें. पीके ने आरोप लगाया कि पप्पू यादव सिर्फ छात्रों के साथ फोटो खिंचवाकर कर राजनीति चमकाने का काम कर रहे हैं लेकिन बिहार की जनता उनकी असलियत समझती है.
"ऐसे लोगों का मैं जवाब नहीं देता, जिसका कोई ठिकाना नहीं है. इसी दहलीज पर खड़े होकर चार बार प्रणाम करने आए होंगे कि भैया मदद करिये. सुबह में कुछ शाम में कुछ बोलता है. यहां आकर हाथ जोड़ता है. गलती से चुनाव जीत गए, उसके बाद मेरे पास आए कि भैया बिहार की राजनीति में मुझे भी कोई जगह दीजिए. कितने बड़े नेता हैं, ये आपको भी मालूम है." - प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जन सुराज पार्टी
ये भी पढे़ं:
'बहरूपिया को उठाकर फेंक दो', प्रशांत किशोर का नाम सुनते ही भड़के पप्पू यादव
'मैं गांधी मैदान से नहीं भागा', प्रशांत किशोर की सफाई, सिटी एसपी पर भड़के
'हम FIR से नहीं डरते'.. प्रशांत किशोर ने सरकार को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
'कंबल मांगे हमसे.. और नेतागिरी दिखा रहे हो' BPSC अभ्यर्थियों ने प्रशांत किशोर से कहा- डरा रहे हैं