रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगे आबादी वाले इलाकों में आए दिन जंगली जानवरों की धमक देखने को मिलती रहती है. जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष का खतरा बना रहता है. वहीं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के लगते क्षेत्र उमेदपुर में जंगल से टस्कर हाथी आने से लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने आनन-फानन में वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने बमुश्किल टस्कर हाथी को जंगल की और खदेड़ा. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगते क्षेत्रों में लगातार वन्यजीवों की चहलकदमी देखने को मिलती रहती है. कई इलाके जंगल से सटे हुए हैं. जहां मानव वन्यजीव संघर्ष का खतरा बना रहता है.वहीं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के लगते क्षेत्र उमेदपुर में जंगल से टस्कर हाथी गन्ने के खेतों में पहुंच गया. वहीं हाथी को आबादी के पास देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.लोगों ने तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने बमुश्किल टस्कर हाथी को जंगल की और खदेड़ा. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
पढ़ें-अब रिहायशी इलाकों में नहीं आएंगे गजराज, मानव हाथी संघर्ष रोकने वाली टीम का हुआ गठन
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हाथी आबादी के पास आकर उनकी खेती को बर्बाद कर रहे हैं. हाथियों के झुंड से खेती को बचाने के लिए ग्रामीणों ने वन विभाग से गुहार लगाई. साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि वन्य जीव आए दिन आबादी के पास आ रहे हैं, जिनकी धमक से लोग खौफजदा हैं. वहीं मामले में सीटीआर निदेशक दिगंत नायक ने कहा कि आबादी क्षेत्र में टस्कर हाथी आने की सूचना मिली. जिसके बाद तत्काल वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया. वन विभाग के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टि से उस क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही ग्रामीणों से रात्रि में वह अकेले बाहर न निकले, अगर जरूरी काम हो तो समूह बनाकर बाहर निकलने की अपील की.