ETV Bharat / state

रामनगर में टस्कर हाथी की मौत, बीते दिनों आबादी में घूमता दिखा था गजराज, पड़ताल में जुटा वन महकमा

Tusker Elephant Dies रामनगर में ढेला रेंज के उमेदपुरा क्षेत्र में टस्कर हाथी की मौत से वन महकमे में खलबली मच गई. बीते दिनों टस्कर हाथी आबाद क्षेत्र में गन्ने के खेतों में देखा गया था. जिसे मौके पर पहुंची वन विभाग के कर्मियों ने जंगल की ओर खदेड़ा था. वहीं हाथी की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर दफनाने की कार्रवाई चल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 23, 2024, 10:21 AM IST

Updated : Jan 23, 2024, 10:35 AM IST

रामनगर में टस्कर हाथी की मौत

रामनगर: बीते दिनों कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज के उमेदपुरा क्षेत्र में देखे जाने वाले टस्कर हाथी की मौत हो गई. हाथी की मौत के बाद वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने टस्कर हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल वन विभाग की टीम घटना की पड़ताल में जुटी है.

बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले उमेदपुर क्षेत्र में आबादी के पास एक टस्कर हाथी का शव मिलने से कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने टस्कर हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं वन विभाग की टीम घटना की पड़ताल में जुटी है. बता दें कि बीते दिनों हाथी उमेदपुर क्षेत्र में गन्ने के खेत में दिखाई दिया था. जिसे वन विभाग की टीम ने जंगल की ओर खदेड़ा था. वहीं हाथी का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें हाथी लड़खड़ाता हुआ नजर आया था. प्रथम दृष्टया में यह माना जा रहा है कि हाथी की बीमारी की वजह से मौत हुई होगी. वहीं कॉर्बेट पार्क प्रशासन हाथी के मौत की जांच कर रहा है.
पढ़ें-रामनगर के रिहायशी इलाके में घूमता दिखा टस्कर हाथी, खौफजदा ग्रामीण

वहीं कॉर्बेट के उपनिदेशक दिगंत नायक ने बताया कि सूचना मिली कि एक नर टस्कर हाथी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में आबादी के पास पड़ा हुआ है. सूचना पर अधिकारियों के साथ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने मौके पर जांच की तो हाथी मृत मिला. जिसके बाद टीम ने अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराया.उन्होंने बताया टस्कर हाथी की उम्र लगभग 35 वर्ष है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. आगे बताया कि पोस्टमार्टम के बाद हाथी के शव को दफनाने की कार्रवाई की गई.

रामनगर में टस्कर हाथी की मौत

रामनगर: बीते दिनों कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज के उमेदपुरा क्षेत्र में देखे जाने वाले टस्कर हाथी की मौत हो गई. हाथी की मौत के बाद वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने टस्कर हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल वन विभाग की टीम घटना की पड़ताल में जुटी है.

बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले उमेदपुर क्षेत्र में आबादी के पास एक टस्कर हाथी का शव मिलने से कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने टस्कर हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं वन विभाग की टीम घटना की पड़ताल में जुटी है. बता दें कि बीते दिनों हाथी उमेदपुर क्षेत्र में गन्ने के खेत में दिखाई दिया था. जिसे वन विभाग की टीम ने जंगल की ओर खदेड़ा था. वहीं हाथी का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें हाथी लड़खड़ाता हुआ नजर आया था. प्रथम दृष्टया में यह माना जा रहा है कि हाथी की बीमारी की वजह से मौत हुई होगी. वहीं कॉर्बेट पार्क प्रशासन हाथी के मौत की जांच कर रहा है.
पढ़ें-रामनगर के रिहायशी इलाके में घूमता दिखा टस्कर हाथी, खौफजदा ग्रामीण

वहीं कॉर्बेट के उपनिदेशक दिगंत नायक ने बताया कि सूचना मिली कि एक नर टस्कर हाथी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में आबादी के पास पड़ा हुआ है. सूचना पर अधिकारियों के साथ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने मौके पर जांच की तो हाथी मृत मिला. जिसके बाद टीम ने अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराया.उन्होंने बताया टस्कर हाथी की उम्र लगभग 35 वर्ष है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. आगे बताया कि पोस्टमार्टम के बाद हाथी के शव को दफनाने की कार्रवाई की गई.

Last Updated : Jan 23, 2024, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.