धनबाद: 'गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन' में एक महिला यात्री से छेड़खानी मामले में गिरफ्तार किए गए टीटीई के समर्थन में सोमवार को धनबाद स्टेशन पर कई टीटीई ने प्रदर्शन किया. साथ ही कार्य बहिष्कार करने की भी चेतवानी दी है. जीआरपी की कार्रवाई विरोध किया गया. प्रदर्शन के बाद सभी टीटीई डीआरएम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने डीआरएम को एक ज्ञापन सौंपा और न्याय दिलाने के साथ आरोपी को छोड़ने की मांग की.
प्रदर्शन कर रहे टीटीई ने आरोप को बताया झूठा
प्रदर्शन कर रहे संजय कुमार चौधरी ने कहा कि जिस दिन की घटना की बात की जा रही है, उस दिन गंगा दामोदर ट्रेन में वर्किंग सुपरीटेंडेंट के रूप में था. ट्रेन में किसी तरह की छेड़खानी की घटना नहीं घटी. टीटीई के ऊपर गलत आरोप लगाया गया है. गया जीआरपी ने जानबूझकर उस टीटीई को फंसाने का काम किया है. इस घटना से टीटीई के मान सम्मान को ठेस पहुंचा है. उन्हें अविलंब रिहा करने की मांग टीटीई ने की है.
उपाध्यक्ष इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ बीएम पांडेय ने आरोप लगाया कि गया जीआरपी ने महिला को बहला फुसलाकर ट्रेन से उतरवाया और आवेदन लिया. उन्होंने कहा कि जो संवेदनशील पद पर ड्यूटी में तैनात हैं. उन्हे गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं, लेकिन गया जीआरपी ने मनमाने तरीके से उनकी गिरफ्तारी की.
रेलवे पुलिस का बयान
रेलवे पुलिस के अनुसार पटना से धनबाद आ रही गंगा दामोदर एक्सप्रेस में एक महिला सफर कर रही थी. टीटीई ने टिकट बनाने के बहाने उस महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा. महिला को चीखते-चिल्लाते देख जीआरपी वहां रुक गई और महिला से पूछताछ करने लगी. जिसमें महिला यात्री ने पूरी घटना के बारे में बताया. इसके बाद जीआरपी जवानों ने टीटीई को गया जंक्शन पर उतार लिया. टीटीई रोहतास जिले के डिहरी थाना क्षेत्र के डालमिया नगर का निवासी है. वहीं, पीड़ित महिला मूल रूप से नवादा जिले की रहने वाली है. यह घटना 29 अगस्त की रात की है.
पीड़ित महिला की शिकायत
पीड़ित महिला ने गया रेल थाना में दर्ज कराए अपनी शिकायत में बताया कि गंगा दामोदर एक्सप्रेस के कोच एस-6 में पटना से गया आ रही थी. जब ट्रेन गया जंक्शन के पहले चाकन्द स्टेशन के पास पहुंची तो टीटीई ने उनसे टिकट दिखाने को कहा. पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पास टिकट नहीं था. इस पर टीटीई ने टिकट बनाने के लिए कहा.
महिला का आरोप है कि टीटीई ने उससे कहा कि टॉयलेट के पास आओ, टिकट बनाते हैं. महिला जब टॉयलेट के पास पैसे देने लगी तब टीटीई ने उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. महिला ने जब इस बात का विरोध किया, तब टीटीई ने उसे धक्का दे दिया. वह किसी तरह बचकर सीट पर आई और ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रही पुलिस से इस बात की शिकायत की. पुलिस ने महिला के शिकायत पर टीटीई को पकड़ कर गया रेल थाना ले गई और टीटीई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: धनबाद में चार साल की छात्रा से छेड़खानी, स्कूल का वैन का चालक गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: धनबाद में छात्रा के साथ छेड़खानी और मारपीट, अपराधी बोले- कोलकाता वाला कांड यहां भी करना है क्या?