आगरा: जिले में बीएएमएस की छात्रा को प्रेमजाल में फसाकर रेप करने वाले ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है. जबकि आरोपी अभी भी फरार है. आरोप है कि ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने छात्रा को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया था. इसके बाद किराए पर उसे फ्लैट दिलाया और उसके साथ पति की तरह रहने लगा. इसके बाद शारीरिक शोषण किया. जब पीड़िता को उसके पहले से ही शादीशुदा होने की हकीकत पता चली तो उसने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की. सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि मेडिकल की छात्रा की शिकायत पर आरोपी टीएसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता का मेडिकल कराकर कोर्ट में बयान दर्ज किए गए हैं.
सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि पीड़िता एटा की निवासी है. पीड़िता आगरा में पीजी में रहकर एक काॅलेज से बीएएमएस कर रही है. आठ माह पहले उसकी मुलाकात रामबाग चैराहा पर ट्रैफिक की कमान संभाल रहे अलीगढ़ के रहने वाले टीएसआई सुरेंद्र सिंह से हुई थी. सुरेंद्र सिंह ने उससे दोस्ती की. खुद को अविवाहिता बताते हुए शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा लिया था. झांसे से आरोपी ने उसे सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक फ्लैट किराए पर लिया. यहां दोनों साथ साथ रहने लगे.
इसे भी पढ़े-आगरा में सब इंस्पेक्टर ने शादी का झांसा देकर मेडिकल छात्रा से किया दुष्कर्म, अविवाहित बताकर रहता था साथ
एक काॅल से खुली थी असलियत: पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले की बात है. जब आरोपी टीएसआई सुरेंद्र सिंह छुट्टी पर अपने घर गया था. इस दौरान मैंने उसे काॅल किया था. उसका काॅल एक महिला ने उठाया, जिसने कहा, कि वो सुरेंद्र सिंह की पत्नी है. उससे आरोपी की हकीकत सामने आ गई. वो पहले से शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं. इस पर मैंने उससे शिकायत की, तो उसने मुझे धमकाया. चुप रहने को कहा. लेकिन, मैंने किसी तरह से हिम्मत की और पुलिस से इसकी शिकायत की. आरोपी ने मेरा शारीरिक शोषण किया. विरोध करने पर उसने मुझे शादी करने का झांसा दिया. लेकिन अब वह फरार है.
आरोपी फरार, निलंबित किया: सिकंदरा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी टीएसआई सुरेंद्र सिंह के बारे में पता किया. जिसमें जानकारी हुई कि आरोपी 3 जनवरी को चार दिन की छुट्टी लेकर गया. उसे 8 जनवरी को ड्यूटी पर आना था. लेकिन, वह अभी तक नहीं आया है. विभागीय कर्मचारियों ने गैरहाजिर होने पर संपर्क की कोशिश की. लेकिन, कोई सूचना नहीं मिली. आरोपी के गैरहाजिर होने के संबंध में भी कोई जानकारी नहीं है. 16 जनवरी को टीएसआई सुरेंद्र सिंह की फाइल खोल दी गई. एसीपी ट्रैफिक सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि आरोपी टीएसआई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने उसे निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़े-किशोरी से दुष्कर्म करने वाले दूसरे आरोपी को पुलिस ने दबोचा, मुख्य आरोपी पहले ही पकड़ा जा चुका