बलरामपुर: कोतवाली थाने में गुरुवार को जिला अस्पताल के कर्मचारी की लाश फंदे से लटकी मिली थी. युवक की मौत के बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने बंगाली समाज के साथ प्रदर्शन किया. नाराज लोगों की भीड़ ने थाने पर पथराव भी किया. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. घटना के बाद कांग्रेस लगातार पुलिस प्रशासन पर हमलावर है. पुलिस की कार्यशैला पर कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है. सोमवार को पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. सिंहदेव ने परिवार को न्याय देने की मांग की है.
गुरु चरण मंडल के घर पहुंचे टीएस सिंहदेव: पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर संतोषी नगर पहुंचे सिंहदेव ने कहा कि परिवार को आर्थिक मदद तो मिलनी ही चाहिए साथ ही साथ दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. सिंहदेव ने कहा कि दोषी पुलिस वालों को बर्खास्त किया जाना चाहिए. पुलिस की हिरासत में एक युवक की मौत हो जाती है और पुलिस कार्रवाई के नाम पर टालमटोल करती रहती है. सिर्फ लाइन अटैच कर प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकता है.
बलरामपुर थाने की पुलिस हिरासत में मृत गुरुचन्द मंडल जी के शोकाकुल परिजनों से मिलकर दुख साझा किया और घटना की पूरी जानकारी ली। परिजनों को संबल प्रदान करते हुए, उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया। इस दुखद घटना के खिलाफ हमारी आवाज बुलंद रहेगी, ताकि भविष्य में… pic.twitter.com/FtAtAsNFsY
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) October 28, 2024
दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने यहां तक कहा कि बच्चों की पढ़ाई का पूरा इंतजाम शासन को करना चाहिए. बच्चा जब 12वीं पास हो जाए तो उसे सरकारी नौकरी दी जाए. गुरु चरण मंडल परिवार का अकेला कमाने वाला सदस्य था. सरकार को उचित सहायता राशि भी मुहैया करानी चाहिए.