जशपुर : पत्थलगांव में बाराती लेकर आई बस और ट्रक आपस में रगड़ खा गए.जिसमें एक बाराती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.बताया जा रहा है कि बाराती का सिर बस से बाहर निकला था.जिसके कारण ट्रक की बॉडी ने बस को रगड़ते हुए उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया.वहीं इस घटना में दो महिलाओं का हाथ भी कटकर अलग हो गया.इस हादसे के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं.
घटना के बारे में ट्रेनी SDOP भानुप्रताप ने बताया कि पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सुखरापारा में बीती देर रात बारातियों से भरी बस और ट्रक आपस में रगड़ खा गए. जिसके कारण बस की सीट पर बैठे बारातियों में से एक का सिर धड़ से अलग हो गया. वहीं एक महिला समेत बाराती अश्विन तिवारी का हाथ कटकर अलग हो गए. इस हादसे में एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि दोनों घायलों की हालत गंभीर है.
''घटना बीती देर रात की है. जब निजी बस क्रमांक सीजी 13 AJ 2993 बारातियों को लेकर बलरामपुर से धरमजयगढ़ लौट रही थी.इसी दौरान सुखरापारा की ओर से तेज रफ्तार से ट्रक आ रहा था.इसी दौरान बस को सामने से ट्रक रगड़ता हुआ निकल गया.जिसमें बस में बैठे संजय तिवारी का सिर ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे संजय की मौके पर ही मौत हो गई.''- भानुप्रताप, प्रशिक्षु SDOP पत्थलगांव
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के पत्थलगांव सिविल अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल दोनों मरीजों को अम्बिकापुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों घायलों का हाथ काटकर अलग हो जाने से दोनों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. वहीं ट्रक और बस को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है.