भरतपुर. जिले में शुक्रवार को जयपुर-आगरा हाइवे पर एक ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार सास-बहू की मौत हो गई. जबकि बाइक चालक ससुर गंभीर रूप से घायल हो गया. ससुर-सास-बहु तीनों बाइक से कैला देवी झील के दर्शन कर गांव लौट रहे थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रोले ने बाइक को टक्कर मार दी. दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं.
थाना सेवर के एएसआई दरब सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे सूचना मिली कि महुआ सिनपिनी के पास एक एक्सीडेंट हो गया है. मौके पर जाकर देखा तो बाइक सवार तीन लोग सड़क पर घायल अवस्था में पड़े थे. दो महिलाओं शिवानी (20) और तालदेवी (52) की मौके पर ही मौत हो गई. घायल नवाब सिंह को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
पढ़ें: चूरू में प्राइवेट बस की चपेट में आई सास-बहू की मौत...गुस्साए ग्रामीणों ने बस में की तोड़-फोड़
मृतक के भतीजे चक्रेश ने बताया कि नवाब सिंह, उनकी पत्नी तालदेवी और पुत्रवधु शिवानी तीनों बाइक से कैला देवी झील के दर्शन कर वापस गांव बिसदा लौट रहे थे. महुआ सिनपिनी के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रोले ने बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि सास-बहू दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायल नवाब सिंह का अस्पताल में उपचार चल रहा है.
पढ़ें: अलवरः रामगढ़ में हरियाणा पुलिस की गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, सास-बहू की मौत
एक माह पहले ही हुई थी बेटे की शादी: भतीजे चक्रेश ने बताया कि नवाब सिंह आरएसी में कार्यरत है. एक माह पहले ही उनके बेटे अभिलाष की शादी शिवानी से हुई थी, लेकिन एक माह बाद ही घर की खुशियां छिन गई. सास-बहू की मौत की सूचना से पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.