ETV Bharat / state

मंदाकिनी नदी में समाया ट्रक, एक शख्स की मौत, दो लोग घायल - Rudraprayag Truck Accident - RUDRAPRAYAG TRUCK ACCIDENT

Truck Accident in Tilwara रुद्रप्रयाग में तिलवाड़ा के पास एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. यह ट्रक सीधे नदी में जा गिरा. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और दो लोग जख्मी हो गए.

Truck Fell Into Mandakini River
ट्रक नदी में गिरा (फोटो- एसडीआरएफ)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 24, 2024, 3:27 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर तिलवाड़ा में लाटा बाबा गेस्ट हाउस के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे नदी में जा गिरा. इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही जान चली गई. जबकि, ट्रक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उधर, हादसे की सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया.

दरअसल, बीती 23 मई की देर रात करीब साढ़े दस बजे करीब एसडीआरएफ को एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाटा बाबा गेस्ट हाउस तिलवाड़ा के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया है. यह सूचना मिलते ही अगस्त्यमुनि से एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम एसआई धर्मेंद्र पंवार के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई.

वहीं, एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. जहां टीम रस्सियों की सहायता से करीब 100 मीटर गहरी खाई में उतरकर वाहन तक पहुंची. मौके पर एक शख्स मृत अवस्था में मिला. जिसके बाद शव को कड़ी मशक्कत कर मुख्य मार्ग तक लाया, फिर जिला पुलिस के सुपुर्द किया.

उधर, एसडीआरएफ के पहुंचने से पहले ही घायल विशाल पुत्र गगन (उम्र 18 वर्ष) निवासी पीपलकोटी और सुरेंद्र पुत्र प्रेम सिंह (उम्र 21 वर्ष) निवासी नारायणबगड़ चमोली को स्थानीय पुलिस और लोग निकाल कर अस्पताल भिजवा चुके थे. जबकि, सूरज नाम का शख्स ट्रक में ही फंसा था. जिस वजह से उसकी जान चली गई. बताया जा रहा है कि ट्रक संख्या UK 14 CA 5030 में तीन लोग सवार थे. जिसमें एक की मौत और दो लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढे़ं-

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर तिलवाड़ा में लाटा बाबा गेस्ट हाउस के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे नदी में जा गिरा. इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही जान चली गई. जबकि, ट्रक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उधर, हादसे की सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया.

दरअसल, बीती 23 मई की देर रात करीब साढ़े दस बजे करीब एसडीआरएफ को एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाटा बाबा गेस्ट हाउस तिलवाड़ा के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया है. यह सूचना मिलते ही अगस्त्यमुनि से एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम एसआई धर्मेंद्र पंवार के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई.

वहीं, एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. जहां टीम रस्सियों की सहायता से करीब 100 मीटर गहरी खाई में उतरकर वाहन तक पहुंची. मौके पर एक शख्स मृत अवस्था में मिला. जिसके बाद शव को कड़ी मशक्कत कर मुख्य मार्ग तक लाया, फिर जिला पुलिस के सुपुर्द किया.

उधर, एसडीआरएफ के पहुंचने से पहले ही घायल विशाल पुत्र गगन (उम्र 18 वर्ष) निवासी पीपलकोटी और सुरेंद्र पुत्र प्रेम सिंह (उम्र 21 वर्ष) निवासी नारायणबगड़ चमोली को स्थानीय पुलिस और लोग निकाल कर अस्पताल भिजवा चुके थे. जबकि, सूरज नाम का शख्स ट्रक में ही फंसा था. जिस वजह से उसकी जान चली गई. बताया जा रहा है कि ट्रक संख्या UK 14 CA 5030 में तीन लोग सवार थे. जिसमें एक की मौत और दो लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढे़ं-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.