बारां: नेशनल हाईवे 27 पर किशनगंज से बारां के बीच में पार्वती नदी की पुलिया से शनिवार को एक ट्रक नीचे गिर गया. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पहले किशनगंज और फिर बार में बारां में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. तीनों का उपचार चल रहा है. इस ट्रक में गेहूं दलिया भरा हुआ था. ट्रक पश्चिम बंगाल से गुजरात की तरफ जा रहा था.
किशनगंज थाना अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि दुर्घटना शनिवार सुबह 5:30 बजे हुई. ट्रक रानीबड़ौद को क्रॉस करते हुए पार्वती नदी की पुलिया पर चढ़ रहा था. अचानक रैलिंग तोड़ता हुआ नदी में नीचे जा गिरा. जहां ट्रक गिरा, वहां से सड़क की ऊंचाई करीब 50 फीट है. ऐसे में ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और इसमें सवार चालक पश्चिम बंगाल निवासी कर्माधर की मौत हो गई है, जबकि अन्य सवार पप्पू, आलमगीर और मनोज गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
पढ़ें: पार्वती नदी में नहाने गई 4 बालिकाएं डूबीं, युवक ने छलांग लगाकर 3 को बचाया, 1 की तलाश जारी
पुलिस का कहना है कि घायलों की बोली भी समझ में नहीं आ रही है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी और 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनगंज में सभी घायलों को लेकर पहुंची थी. यहां पर मृतक कर्माधर के शव को रखवा दिया है. वहीं अन्य तीन को उपचार के लिए बारां रेफर किया है. ट्रक के नंबरों के आधार पर ट्रक मालिक और मृतक के परिजनों को इस संबंध में सूचना दी गई है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.