श्रीनगर: पौड़ी जनपद में देर रात फिर एक हादसा हुआ है. यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में ट्रक में सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा जब दुर्घटना की जानकारी मिली तो ग्रामीणों ने धुमाकोट कोतवाली में इस बात की सूचना पहुंचाई.
मौके पर पहुँची धुमाकोट पुलिस और एसडीआरएफ की मदद से घायलों को खाई से सड़क पर लाया गया. सभी को नजदीकी अस्पताल भर्ती किया गया है. बताया गया कि दुर्घटना का शिकार सभी लोग रामनगर के रहने वाले थे. घटनाक्रम के अनुसार स्थानीय लोगों द्वारा धुमाकोट थाना में सूचना दी गई कि धुमाकोट भौन रोड पर एक ट्रक (UK19CA1110) खाई में गिर गया है. ट्रक में तीन लोग सवार थे. इस सूचना पर उपनिरीक्षक मनोहर कन्याल के नेतृत्व में SDRF की रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई.
SDRF की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत राहत और बचाव कार्य प्रारंभ किया. टीम ने त्वरित और कुशलता से सभी आवश्यक कदम उठाते हुए खाई में गिरे ट्रक में फंसे सभी व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला. घायल व्यक्तियों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया.
घायलों का विवरण
बलवीर सिंह पुत्र कृपाल सिंह, उम्र-30 वर्ष, निवासी रामनगर
महेंद्र पुत्र गोपाल सिंह, उम्र-40 वर्ष, निवासी रामनगर
ज्ञान चन्द पुत्र पवन कुमार, उम्र-45 वर्ष, निवासी रामनगर
उपनिरीक्षक मनोहर कन्याल ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी की हालत स्थिर बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर में भीषण सड़क हादसा, दो वाहनों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत, 7 घायल