ETV Bharat / state

रोहतास में हाईवे पर ट्रक ड्राइवर से लूट, गन पॉइंट पर दवा खिलाकर लूटे 19 लाख की मूंग दाल - Rohtas Loot - ROHTAS LOOT

बिहार के रोहतास में ट्रक को बदमाशों ने लूट लिया. गनपॉइंट पर नशे की गोली खिलाकर ट्रक में लदी 19 लाख की मूंग की दाल ली और ट्रक को 18 किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में ट्रक को बरामद कर लिया है जबकि ड्राइवर और खलासी का इलाज चल रहा है.

रोहतास में हाईवे पर ट्रक ड्राइवर से लूट
रोहतास में हाईवे पर ट्रक ड्राइवर से लूट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 20, 2024, 10:36 PM IST

रोहतास : बिहार के रोहतास में इन दिनों अपराध जहां चरम पर है, वहीं अपराधियों की बल्ले बल्ले है. ताजा मामला जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 का है जहां पर ड्राइवर-खलासी को बंदूक की नोक पर जबरन नशे की गोली खिलाकर अपराधियों ने एक ट्रक पर लदा मूंग को लूट लिया. बदमाश मूंग लदा ट्रक लेकर फरार हो गए. घटना मुफस्सिल डेहरी इलाके की है. पुलिस ने खाली ट्रक को फिलहाल 18 km दूर राजपुर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है. बेहोशी की हालात में ड्राइवर को सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रक से लाखों की मूंग चोरी : घटना के संबंध में बताया जाता है कि गया से एक ट्रक पर 501 बोरा मूंग लादकर दिल्ली ले जाया जा रहा था, लेकिन डेहरी के मुफस्सिल थाना के सुअरा के पास बीते रात ट्रक ड्राइवर ट्रक को सड़क किनारे खड़ी करके सो रहा था. इस दौरान एक छोटी गाड़ी पर सवार होकर चार अपराधी हथियार के साथ पहुंचे तथा ट्रक में सो रहे ड्राइवर रौशन कुमार तथा खलासी अरविंद कुमार को बंधक बना लिया.

रोहतास में हाईवे पर ट्रक ड्राइवर से लूट
रोहतास में हाईवे पर ट्रक ड्राइवर से लूट (ETV Bharat)

''खाना खा कर ट्रक में सोने ही जा रहे थे तभी हथियार के साथ चार पांच लोग केबिन में घुस गए और जबरन गन पॉइंट पर दोनों को टैबलेट खिला दिया. हम होश में आए तब सबकुछ पता चला ट्रक से मूंग भी गायब था.''- अरविंद कुमार, ट्रक का खलासी

ट्रक ड्राइवर और खलासी को बंधक बनाकर लूट : ड्राइवर के मुताबिक हथियार के बल पर जबरन दोनों को नशीली दवाएं खिलाई गई. इसके बाद ट्रक को लेकर यह लोग अकोढीगोला - राजपुर की ओर भागे. बताया जाता है कि ट्रक ड्राइवर तथा खलासी को इन लोगों ने अकोढीगोला के पास कहीं सड़क किनारे फेंक दिया तथा ट्रक को किसी जगह पर खाली कर दिया. खाली ट्रक को राजपुर के पास सड़क किनारे छोड़कर भाग गए.

गनपॉइंट पर खिलाई नशे की गोली : स्थानीय लोगों ने ट्रक के बेहोश ड्राइवर तथा खलासी को अकोढीगोला के पीएचसी में भर्ती कराया. बाद में ट्रक के खलासी को जब होश आया तो उसने तमाम आपबीती बताई. इसके बाद पुलिस ने राजपुर से ट्रक भी बरामद कर लिया, लेकिन ट्रक पर लदा मूंग लूट लिया गया. पुलिस के मुताबिक पचास-पचास किलो की 501 बोरी मूंग ट्रक पर लदी थी, जिसका कीमत लगभग 19 लाख बताई जा रही है.

''खाली ट्रक बरामद कर लिया गया है. ट्रक ड्राइवर और खलासी का इलाज अकोढ़ीगोला पीएचसी में पहले हुआ. जिसके बाद सासराम सदर हस्पताल में एडमिट कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है ड्राइवर के होश में आने पर ही मिली जानकारी के बाद कुछ बताना सम्भव होगा.''- अशोक कुमार, एसआई, अकोढ़ीगोला थाना

ड्राइवर के होश में आने का इंतजार : बहरहाल इस घटना के बाद पुलिस महकमों में खलबली मच गई है. पुलिस की छानबीन शुरू हो गई है. अभी तक ट्रक के ड्राइवर गया के नयागांव निवासी रौशन कुमार को होश नहीं आया है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

रोहतास : बिहार के रोहतास में इन दिनों अपराध जहां चरम पर है, वहीं अपराधियों की बल्ले बल्ले है. ताजा मामला जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 का है जहां पर ड्राइवर-खलासी को बंदूक की नोक पर जबरन नशे की गोली खिलाकर अपराधियों ने एक ट्रक पर लदा मूंग को लूट लिया. बदमाश मूंग लदा ट्रक लेकर फरार हो गए. घटना मुफस्सिल डेहरी इलाके की है. पुलिस ने खाली ट्रक को फिलहाल 18 km दूर राजपुर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है. बेहोशी की हालात में ड्राइवर को सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रक से लाखों की मूंग चोरी : घटना के संबंध में बताया जाता है कि गया से एक ट्रक पर 501 बोरा मूंग लादकर दिल्ली ले जाया जा रहा था, लेकिन डेहरी के मुफस्सिल थाना के सुअरा के पास बीते रात ट्रक ड्राइवर ट्रक को सड़क किनारे खड़ी करके सो रहा था. इस दौरान एक छोटी गाड़ी पर सवार होकर चार अपराधी हथियार के साथ पहुंचे तथा ट्रक में सो रहे ड्राइवर रौशन कुमार तथा खलासी अरविंद कुमार को बंधक बना लिया.

रोहतास में हाईवे पर ट्रक ड्राइवर से लूट
रोहतास में हाईवे पर ट्रक ड्राइवर से लूट (ETV Bharat)

''खाना खा कर ट्रक में सोने ही जा रहे थे तभी हथियार के साथ चार पांच लोग केबिन में घुस गए और जबरन गन पॉइंट पर दोनों को टैबलेट खिला दिया. हम होश में आए तब सबकुछ पता चला ट्रक से मूंग भी गायब था.''- अरविंद कुमार, ट्रक का खलासी

ट्रक ड्राइवर और खलासी को बंधक बनाकर लूट : ड्राइवर के मुताबिक हथियार के बल पर जबरन दोनों को नशीली दवाएं खिलाई गई. इसके बाद ट्रक को लेकर यह लोग अकोढीगोला - राजपुर की ओर भागे. बताया जाता है कि ट्रक ड्राइवर तथा खलासी को इन लोगों ने अकोढीगोला के पास कहीं सड़क किनारे फेंक दिया तथा ट्रक को किसी जगह पर खाली कर दिया. खाली ट्रक को राजपुर के पास सड़क किनारे छोड़कर भाग गए.

गनपॉइंट पर खिलाई नशे की गोली : स्थानीय लोगों ने ट्रक के बेहोश ड्राइवर तथा खलासी को अकोढीगोला के पीएचसी में भर्ती कराया. बाद में ट्रक के खलासी को जब होश आया तो उसने तमाम आपबीती बताई. इसके बाद पुलिस ने राजपुर से ट्रक भी बरामद कर लिया, लेकिन ट्रक पर लदा मूंग लूट लिया गया. पुलिस के मुताबिक पचास-पचास किलो की 501 बोरी मूंग ट्रक पर लदी थी, जिसका कीमत लगभग 19 लाख बताई जा रही है.

''खाली ट्रक बरामद कर लिया गया है. ट्रक ड्राइवर और खलासी का इलाज अकोढ़ीगोला पीएचसी में पहले हुआ. जिसके बाद सासराम सदर हस्पताल में एडमिट कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है ड्राइवर के होश में आने पर ही मिली जानकारी के बाद कुछ बताना सम्भव होगा.''- अशोक कुमार, एसआई, अकोढ़ीगोला थाना

ड्राइवर के होश में आने का इंतजार : बहरहाल इस घटना के बाद पुलिस महकमों में खलबली मच गई है. पुलिस की छानबीन शुरू हो गई है. अभी तक ट्रक के ड्राइवर गया के नयागांव निवासी रौशन कुमार को होश नहीं आया है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.