ETV Bharat / state

ब्लॉगर राजेश रवानी पहुंचे हजारीबाग, दिव्यांग बच्चों को दी पार्टी - Youtube vlogger Rajesh Rawani

Vlogger Rajesh Rawani in Hazaribag: देश के चर्चित ब्लॉगर राजेश रवानी हजारीबाग पहुंचे. यहां वे अपने अनोखे अंदाज में नजर आए. यहां उन्होंने पार्टी की, उनकी इस खास पार्टी में कौन-कौन शामिल हुए. जानें, ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट से.

famous-truck-driver-vlogger-rajesh-rawani-visit-school-hazaribagh
मूक बधिर स्कूल में ब्लॉगर राजेश रवानी व छात्र (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 9, 2024, 6:07 PM IST

हजारीबाग: जिला के मूक बधिर विद्यालय सोमवार का दिन खास रहा. देश के जाने माने डेली ब्लॉगर राजेश रवानी उनके स्कूल पहुंचे. उन्होंने बच्चों के लिए अपने हाथों से चिकन बनाया. राजेश रवानी ट्रक ड्राइवर हैं जो पूरे देश में घूमते हैं. अपना बनाया वीडियो यूट्यूब में अपलोड करते हैं. उनकी पॉपुलैरिटी कुछ इस कदर हो गई है कि 20 लाख से अधिक लोग उनके फॉलोअर्स हैं. राजेश रवानी अपने पुत्र सागर रवानी के साथ जहां रुकते हैं वहां सैकड़ों की संख्या में लोग सेल्फी लेने के लिए जमा हो जाते हैं.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः ब्लॉगर राजेश रवानी से खास बातचीत की संवाददाता गौरव प्रकाश ने (ETV Bharat)

दरअसल राजेश रवानी नेशनल परमिट की ट्रक चलाने के साथ-साथ वीडियो भी बनाते हैं. राजेश देश के विभिन्न राज्यों से अपनी ट्रक में गुजरते हैं और रास्ते में आने वाले पड़ाव पर खुद के लिए खाना बनाते और उस प्रक्रिया को रिकॉर्ड कर अपने यूट्यूब चैनल पर डालते हैं. R Rajesh Vlog नाम से उनका अकाउंट है. आनंद महिंद्रा ने भी राजेश रवानी की वीडियो शेयर कर शुभकामनाएं दी थी. इसके अलावे भी कई नामचीन है जिन्होंने उनकी बातों को साझा किया है.

राजेश रवानी हजारीबाग के मूक बधिर विद्यालय भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद के बुलावे पर पहुंचे थे. प्रदीप प्रसाद का उनसे पुराना नाता भी रहा है. ऐसे में वे उनके बुलावे पर हजारीबाग पहुंचे थे. जहां उन्होंने मूक बधिर बच्चों के साथ समय भी व्यतीत किया. कैसे यह विद्यालय चलता है इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन से भी ली. उन्होंने कहा कि यह बेहद भावुक पल है कि उन बच्चों के साथ है जो ना तो बोल सकते हैं और ना ही सुन सकते हैं. ऐसे में उनका परवरिश इस कदर करना स्कूल प्रबंधन का भी काबिले तारीफ हैं.

राजेश रवानी ने बताया कि 2021 से यूट्यूब में वीडियो बनाकर ट्रक ड्राइवरों की जिंदगी के बारे में बता रहे हैं. जब उनके पुत्र सागर रवानी का 2022 से सोशल मीडिया हैंडल करने में साथ दिया तो फॉलोअर की संख्या तेजी से बढ़ी. उनके पुत्र ने बताया कि पहले पिता के दिन भर काम करने का तरीका, खाना बनाने का तरीका यूट्यूब में वीडियो बनाकर डालते हैं. दिनभर वह क्या करते हैं वह वीडियो में दर्शाया जाता है. रात के समय उनका वीडियो डाला जाता है. आलम यह है कि लोग उनके वीडियो आने का इंतजार करते हैं.

ये भी पढ़े-

WATCH : बेंगलुरु में साउथ इंडियन फूड के दिवाने हुए कार्तिक आर्यन, एक्टिंग छोड़ फूड ब्लॉगर बनेंगे एक्टर?

जानें, कौन है इसाक मुंडा, जिसकी पीएम मोदी ने 'मन की बात' में की तारीफ

हजारीबाग: जिला के मूक बधिर विद्यालय सोमवार का दिन खास रहा. देश के जाने माने डेली ब्लॉगर राजेश रवानी उनके स्कूल पहुंचे. उन्होंने बच्चों के लिए अपने हाथों से चिकन बनाया. राजेश रवानी ट्रक ड्राइवर हैं जो पूरे देश में घूमते हैं. अपना बनाया वीडियो यूट्यूब में अपलोड करते हैं. उनकी पॉपुलैरिटी कुछ इस कदर हो गई है कि 20 लाख से अधिक लोग उनके फॉलोअर्स हैं. राजेश रवानी अपने पुत्र सागर रवानी के साथ जहां रुकते हैं वहां सैकड़ों की संख्या में लोग सेल्फी लेने के लिए जमा हो जाते हैं.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः ब्लॉगर राजेश रवानी से खास बातचीत की संवाददाता गौरव प्रकाश ने (ETV Bharat)

दरअसल राजेश रवानी नेशनल परमिट की ट्रक चलाने के साथ-साथ वीडियो भी बनाते हैं. राजेश देश के विभिन्न राज्यों से अपनी ट्रक में गुजरते हैं और रास्ते में आने वाले पड़ाव पर खुद के लिए खाना बनाते और उस प्रक्रिया को रिकॉर्ड कर अपने यूट्यूब चैनल पर डालते हैं. R Rajesh Vlog नाम से उनका अकाउंट है. आनंद महिंद्रा ने भी राजेश रवानी की वीडियो शेयर कर शुभकामनाएं दी थी. इसके अलावे भी कई नामचीन है जिन्होंने उनकी बातों को साझा किया है.

राजेश रवानी हजारीबाग के मूक बधिर विद्यालय भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद के बुलावे पर पहुंचे थे. प्रदीप प्रसाद का उनसे पुराना नाता भी रहा है. ऐसे में वे उनके बुलावे पर हजारीबाग पहुंचे थे. जहां उन्होंने मूक बधिर बच्चों के साथ समय भी व्यतीत किया. कैसे यह विद्यालय चलता है इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन से भी ली. उन्होंने कहा कि यह बेहद भावुक पल है कि उन बच्चों के साथ है जो ना तो बोल सकते हैं और ना ही सुन सकते हैं. ऐसे में उनका परवरिश इस कदर करना स्कूल प्रबंधन का भी काबिले तारीफ हैं.

राजेश रवानी ने बताया कि 2021 से यूट्यूब में वीडियो बनाकर ट्रक ड्राइवरों की जिंदगी के बारे में बता रहे हैं. जब उनके पुत्र सागर रवानी का 2022 से सोशल मीडिया हैंडल करने में साथ दिया तो फॉलोअर की संख्या तेजी से बढ़ी. उनके पुत्र ने बताया कि पहले पिता के दिन भर काम करने का तरीका, खाना बनाने का तरीका यूट्यूब में वीडियो बनाकर डालते हैं. दिनभर वह क्या करते हैं वह वीडियो में दर्शाया जाता है. रात के समय उनका वीडियो डाला जाता है. आलम यह है कि लोग उनके वीडियो आने का इंतजार करते हैं.

ये भी पढ़े-

WATCH : बेंगलुरु में साउथ इंडियन फूड के दिवाने हुए कार्तिक आर्यन, एक्टिंग छोड़ फूड ब्लॉगर बनेंगे एक्टर?

जानें, कौन है इसाक मुंडा, जिसकी पीएम मोदी ने 'मन की बात' में की तारीफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.