खैरागढ़ छुईखदान गंडई : खैरागढ़ जिले के बाजार अतरिया में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो बच्चों की मौत का मामला सामने आया है.बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में लिया था.हादसे के बाद बच्चों का शव ट्रक में फंस गया था.जिन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया.जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया.इसके बाद ड्राइवर को गिरफ्तार करके थाने पहुंचाया.
ट्रक ने दो बच्चों की छीनी जिंदगी: जालबांधा थाना क्षेत्र के बाजार अतरिया में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई.बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल में दोनों बच्चे बैठे हुए थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर के बाद दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई.इसकी सूचना ग्रामीणों को मिलते ही मौके पर ही चक्काजाम कर दिया. पुलिस को सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर रास्ता क्लियर करवाया.इसके बाद क्रेन की मदद से बच्चों को शव को निकलवाकर अस्पताल भिजवाया.
बच्चों की मौत से क्षेत्र में पसरा मातम : अतरिया बाजार में दो बच्चों की मौत के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है. जैसे ही इसकी सूचना गांव वालों को मिली ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू किया. पुलिस ने अपराध पंजीकृत कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.बताया जा रहा है कि ट्रक चालक के तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है.