दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मोहलपहाड़ी जोड़ा होटल मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आने से एक पशुपालक किसान की मौत हो गयी. वहीं टक्कर मार कर भाग रहा ट्रक आगे जाकर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया. ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
बैल बेचने जा रहा था किसान
जानकारी के मुताबिक, शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला मृतक किसान नईमुद्दीन अंसारी दो बैल लेकर बेचने के लिए सरसडंगाल हटिया जा रहे थे. इसी दौरान दुमका से रामपुरहाट की ओर जा रहे ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में दोनों मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नईमुद्दीन अंसारी को गंभीर हालत में फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आगे जाकर ट्रक भी पलटा
इधर, ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग गया, लेकिन जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो वह काफी दूर जाकर हरिपुर मोड़ के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह संयोग ही था कि उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है और ड्राइवर को भी पुलिस ने पकड़ लिया है.
यह भी पढ़ें: पाकु़ड़ में हाइवा की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
यह भी पढ़ें: टैंकर की चपेट में आने से ऑटो चालक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
यह भी पढ़ें: रांची में सड़क दुर्घटनाः कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, रांची-टाटा मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा