बारां : जिले में नेशनल हाईवे 27 पर देवरी गांव के पास एक ट्रक चालक ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी, जिसमें 8 बच्चे घायल हो गए. इनमें से 6 घायल बच्चों को बारां रैफर किया गया है. सभी बच्चे स्कूल से वापस घर लौट रहे थे, तभी ट्रक चालक ने लापरवाही से वैन को टक्कर मार दी.
वैन में सवार थे 12 बच्चे : कस्बाथाना के थानाधिकारी चन्द्रभान सिंह ने बताया कि देवरी से कस्बाथाना के बीच एक ट्रोला चालक ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी. इस हादसे में 8 बच्चे घायल हुए हैं. हादसे में 6 घायल बच्चों को बारां रैफर किया गया है. उन्होंने बताया कि वैन में 12 बच्चे सवार थे. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- लहराते हुए चल रहे ट्रोले ने वैन को मारी थी टक्कर, वीडियो आया सामने - Road Accident in Baran
बारां हॉस्पिटल चौकी के कांस्टेबल कलुआराम ने बताया कि वैन दुर्घटना के 6 बच्चे 2 गाड़ियों से अस्पताल आए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल में पहुंचे और बच्चों का हालचाल लिया. बता दें कि बीते सप्ताह भी अंता थाना क्षेत्र के सांगोद रोड पर एक शराबी ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक चालक चलाते हुए वैन को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई थी.