नई दिल्ली: दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में कोर्ट के आदेश पर प्रशासन डिमोलिशन की बड़ी कार्यवाही करने जा रहा है. इस कार्यवाही के चलते भलस्वा डेयरी के लोग बीते कुछ दिनों से बेघर होने के साये में जी रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को 37 वर्षीय एक व्यक्ति ने घर तोड़े जाने की खबर सुनकर आत्महत्या करने की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने किसी तरह से दरवाजा तोड़कर उसे बचाया.
दरअसल, आज प्रशासन की तरफ से फिर भलस्वा डेयरी के गुर्जर चौक के पास बने एक मकान में नोटिस दिया गया. बताया जा रहा है कि इस बात से परेशान होकर मकान का मालिक डिप्रेशन में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की. हालांकि, इस बात की सूचना उसकी पत्नी को मिल गई और पत्नी ने बाहर आकर शोर मचाया. जहां कुछ युवाओं ने घर का दरवाजा तोड़कर उस व्यक्ति को बचा लिया.
पीड़ित व्यक्ति ने पूछताछ करने पर बताया कि उन्होंने अपने पुश्तैनी मकान को कर्ज पर पैसे लेकर बनाया था. लेकिन अब सारी जिंदगी की जमा पूंजी इस मकान में लगी है. मकान के डिमोलेशन के बाद उसके पास आत्महत्या करने के सिवाय कोई और रास्ता नहीं है. जिसके चलते उसने घर के टूटने से पहले ही अपने जीवन लीला समाप्त करने की ठानी और आत्महत्या करने की कोशिश की.
भलस्वा डेयरी थाना पुलिस सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची. फिर पुलिस ने पीड़ित का स्टेटमेंट लेकर उसे मेडिकल के लिए जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जानकारी के मुताबिक, जब से भलस्वा डेयरी इलाके में डिमोलिशन के नोटिस लगाए गए हैं तब से कुछ लोगों को दिल का दौरा पड़ने के चलते हॉस्पिटल के मुंह देखना पड़ रहा है. फिलहाल इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
बता दें, नगर निगम की तरफ से डिमोलिशन की नोटिस चिपकाए गए हैं, जिसमें डिमोलेशन की कार्यवाही 9 अगस्त को की जाने की बात कही गई है. दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर भलस्वा डेयरी में किए गए अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.