ETV Bharat / state

दिल्ली में सियासी मुलाकातों का दौर जारी, पीएम से गढ़वाल के नेता मिल रहे बारी-बारी, जानिए क्या हैं मायनें ? - Uttarakhand leaders meet PM Modi

Uttarakhand leaders meet PM Modi दिल्ली में कुछ तो 'पक' रहा है. गढ़वाल के नेताओं की पीएम से मुलाकातों से चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं. ये मुलाकातें उत्तराखंड में कई बड़े बदलाव को बल भी दे रही हैं. अब त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पीएम मोदी से मिलते नजर आए हैं.

Uttarakhand leaders meet PM Modi
दिल्ली में सियासी मुलाकातों का दौर जारी (PHOTO- ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 8, 2024, 5:55 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 7:24 AM IST

देहरादूनः दिल्ली में चल रहे संसद के मॉनसून सत्र के दौरान उत्तराखंड के सांसदों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना जारी है. राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के बाद अब उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे चुके और वर्तमान में हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल चुके हैं. इस मुलाकात में क्या बात हुई, इस बात की जानकारी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. बहरहाल देखा जाए तो बीते 15 दिनों के भीतर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने वाले नेताओं की संख्या गढ़वाल के नेताओं की है.

धन सिंह से शुरू हुआ सिलसिला: प्रधानमंत्री से मुलाकातों की शुरुआत धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर गढ़वाल से विधायक धन सिंह रावत से हुई. धन सिंह रावत ने सबसे पहले संसद भवन में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई. हालांकि, मुलाकात के दौरान बातचीत के सवाल पर धन सिंह ने सिर्फ इतना बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से राज्य के तमाम मुद्दों पर चर्चा करते हुए तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी.

इसके बाद प्रधानमंत्री से मुलाकात गढ़वाल से पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत ने की. इसके बाद तो राज्य में इन मुलाकातों पर चर्चाएं होने लगी. इसी बीच प्रधानमंत्री से मुलाकात करते एक और सांसद की तस्वीर सामने आई.

आज त्रिवेंद्र ने की मुलाकात: उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान शिष्टाचार भेंट और राज्य के सामरिक और अन्य मुद्दों को लेकर नरेश बंसल ने पीएम से बातचीत की. नरेश बंसल की राज्यसभा सांसद बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये पहली मुलाकात है. तीन नेताओं की मुलाकात के बाद गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते हुए नजर आए.

त्रिवेंद्र ने किया सोशल मीडिया पोस्ट: खुद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तराखंड की संस्कृती, सरोकारों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी को पिरूल से बनी सामग्री भेंट की. साथ ही एक खास किस्म की शॉल भी उपहार स्वरूप दी, जिसमें चारों धामों के चित्र और उत्तराखंड के पहाड़ों की झलक उकेरी गई है. सांसद बनने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत की पीएम मोदी से पहली मुलाकात है.

पीएम के बाद गृह मंत्री से मुलाकात: दिल्ली में पीएम मोदी से मिल रहे नेताओं की खास बात ये भी है कि पीएम से मिलने के बाद अमूमन नेता गृह मंत्री अमित शाह से भी मिल रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी भी दे रहे हैं. अब तक धन सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत, अनिल बलूनी और सुबोध उनियाल गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर चुके हैं.

क्या कहते हैं जानकार: अब तक जिन सांसदों की प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं, उनमें सांसद अजय भट्ट, अजय टम्टा और माला राज्य लक्ष्मी शाह मौजूद हैं. हो सकता है संसद की कार्यवाही खत्म होने से पहले इन सांसदों की मुलाकात भी पीएम मोदी से हो जाए. इन मुलाकातों को लेकर राजनीतिक जानकार जय सिंह रावत कहते हैं कि प्रदेश पहले से ही विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है लेकिन अगर हम राजनीतिक लहजे से देखें तो यह मुलाकात सामान्य नहीं लगती. अचानक से गढ़वाल के तमाम नेताओं का प्रधानमंत्री से बारी-बारी मिलना और कुमाऊं के एक भी नेता का ना मिल पाना, भला ऐसे कैसे हो सकता है?

जय सिंह रावत कहते हैं, 'भले ही माना जाए कि संसद की कार्यवाही के दौरान यह सामान्य बात है, तो पिछले 10 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इन नेताओं के साथ या सांसदों के साथ इस तरह की तस्वीरें क्यों नहीं आई. कितनी बार धन सिंह रावत और नरेश बंसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंत्री और सांसद बनने के बाद मिले'. इसके बाद अपने बातों के खत्म करते हुए जय सिंह रावत कहते हैं, 'राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता'.

सामान्य है मुलाकात: भाजपा नेताओं की प्रधानमंत्री से लगातार मुलाकात पर भाजपा नेता मनवीर चौहान का कहना कि हमारी पार्टी में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हर किसी की बात सुनते हैं. यह मुलाकातें सामान्य हैं. संसद की कार्यवाही के दौरान हर कोई चाहता है कि अपने नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करें. प्रधानमंत्री भी सभी नेताओं से मिल रहे हैं. इन मुलाकातों को चाहे कांग्रेस हो या अन्य लोग, बेवजह इधर-उधर से जोड़कर देख रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में फिर चढ़ा सियासी पारा, धन सिंह के बाद तीरथ ने की पीएम मोदी से मुलाकात, क्या मिलेगी नई जिम्मेदारी?

ये भी पढ़ेंः धन सिंह रावत के दिल्ली दौरे से चढ़ा पॉलिटिकल पारा, दिग्गजों से मुलाकातों ने बढ़ाई सरगर्मी

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में पीएम मोदी से मिले धन सिंह रावत, इन योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

देहरादूनः दिल्ली में चल रहे संसद के मॉनसून सत्र के दौरान उत्तराखंड के सांसदों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना जारी है. राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के बाद अब उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे चुके और वर्तमान में हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल चुके हैं. इस मुलाकात में क्या बात हुई, इस बात की जानकारी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. बहरहाल देखा जाए तो बीते 15 दिनों के भीतर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने वाले नेताओं की संख्या गढ़वाल के नेताओं की है.

धन सिंह से शुरू हुआ सिलसिला: प्रधानमंत्री से मुलाकातों की शुरुआत धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर गढ़वाल से विधायक धन सिंह रावत से हुई. धन सिंह रावत ने सबसे पहले संसद भवन में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई. हालांकि, मुलाकात के दौरान बातचीत के सवाल पर धन सिंह ने सिर्फ इतना बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से राज्य के तमाम मुद्दों पर चर्चा करते हुए तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी.

इसके बाद प्रधानमंत्री से मुलाकात गढ़वाल से पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत ने की. इसके बाद तो राज्य में इन मुलाकातों पर चर्चाएं होने लगी. इसी बीच प्रधानमंत्री से मुलाकात करते एक और सांसद की तस्वीर सामने आई.

आज त्रिवेंद्र ने की मुलाकात: उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान शिष्टाचार भेंट और राज्य के सामरिक और अन्य मुद्दों को लेकर नरेश बंसल ने पीएम से बातचीत की. नरेश बंसल की राज्यसभा सांसद बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये पहली मुलाकात है. तीन नेताओं की मुलाकात के बाद गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते हुए नजर आए.

त्रिवेंद्र ने किया सोशल मीडिया पोस्ट: खुद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तराखंड की संस्कृती, सरोकारों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी को पिरूल से बनी सामग्री भेंट की. साथ ही एक खास किस्म की शॉल भी उपहार स्वरूप दी, जिसमें चारों धामों के चित्र और उत्तराखंड के पहाड़ों की झलक उकेरी गई है. सांसद बनने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत की पीएम मोदी से पहली मुलाकात है.

पीएम के बाद गृह मंत्री से मुलाकात: दिल्ली में पीएम मोदी से मिल रहे नेताओं की खास बात ये भी है कि पीएम से मिलने के बाद अमूमन नेता गृह मंत्री अमित शाह से भी मिल रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी भी दे रहे हैं. अब तक धन सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत, अनिल बलूनी और सुबोध उनियाल गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर चुके हैं.

क्या कहते हैं जानकार: अब तक जिन सांसदों की प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं, उनमें सांसद अजय भट्ट, अजय टम्टा और माला राज्य लक्ष्मी शाह मौजूद हैं. हो सकता है संसद की कार्यवाही खत्म होने से पहले इन सांसदों की मुलाकात भी पीएम मोदी से हो जाए. इन मुलाकातों को लेकर राजनीतिक जानकार जय सिंह रावत कहते हैं कि प्रदेश पहले से ही विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है लेकिन अगर हम राजनीतिक लहजे से देखें तो यह मुलाकात सामान्य नहीं लगती. अचानक से गढ़वाल के तमाम नेताओं का प्रधानमंत्री से बारी-बारी मिलना और कुमाऊं के एक भी नेता का ना मिल पाना, भला ऐसे कैसे हो सकता है?

जय सिंह रावत कहते हैं, 'भले ही माना जाए कि संसद की कार्यवाही के दौरान यह सामान्य बात है, तो पिछले 10 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इन नेताओं के साथ या सांसदों के साथ इस तरह की तस्वीरें क्यों नहीं आई. कितनी बार धन सिंह रावत और नरेश बंसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंत्री और सांसद बनने के बाद मिले'. इसके बाद अपने बातों के खत्म करते हुए जय सिंह रावत कहते हैं, 'राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता'.

सामान्य है मुलाकात: भाजपा नेताओं की प्रधानमंत्री से लगातार मुलाकात पर भाजपा नेता मनवीर चौहान का कहना कि हमारी पार्टी में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हर किसी की बात सुनते हैं. यह मुलाकातें सामान्य हैं. संसद की कार्यवाही के दौरान हर कोई चाहता है कि अपने नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करें. प्रधानमंत्री भी सभी नेताओं से मिल रहे हैं. इन मुलाकातों को चाहे कांग्रेस हो या अन्य लोग, बेवजह इधर-उधर से जोड़कर देख रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में फिर चढ़ा सियासी पारा, धन सिंह के बाद तीरथ ने की पीएम मोदी से मुलाकात, क्या मिलेगी नई जिम्मेदारी?

ये भी पढ़ेंः धन सिंह रावत के दिल्ली दौरे से चढ़ा पॉलिटिकल पारा, दिग्गजों से मुलाकातों ने बढ़ाई सरगर्मी

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में पीएम मोदी से मिले धन सिंह रावत, इन योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

Last Updated : Aug 9, 2024, 7:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.