ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र रावत के पॉलिटिकल खाते में दर्ज हैं तीन जीत, दो हार, पोर्टफोलियो में सीएम, कैबिनेट मंत्री का अनुभव भी शामिल - Trivendra Rawat Political KYC - TRIVENDRA RAWAT POLITICAL KYC

Trivendra Rawat Political KYC, Who is Trivendra Singh Rawat, Trivendra Rawat Political Journey त्रिवेंद्र सिंह रावत की पॉलिटिकल जर्नी संघ की संगत में शुरू हुई. इसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी से सियासी सफर शुरू किया. त्रिवेंद्र सिंह रावत के पॉलिटिकल खाते में अब तक तीन जीत, दो हार दर्ज है. साथ ही उनके पोर्टफोलियों में सीएम, कैबिनेट मंत्री का अनुभव भी शामिल है.

Trivendra Rawat Political KYC
त्रिवेंद्र रावत पॉलिटिकल KYC
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 27, 2024, 3:24 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 6:34 PM IST

देहरादून: हरिद्वार लोकसभा उत्तराखंड की सबसे हॉट लोकसभा सीट है. बीजेपी ने यहां से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनावी मैदान में उतारा है. त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी के बड़े नेताओं में शामिल हैं. वे उत्तराखंड के 8वें मुख्यमंत्री थी. साल 2021 में बीजेपी ने त्रिवेंद्र सिंह को सीएम पद से हटाया. जिसके तीन साल तक त्रिवेंद्र सिंह को कोई बड़ा पद नहीं दिया गया. साल 2024 में बीजेपी ने पहले त्रिवेंद्र को मेनिफेस्टो कमेटी की जिम्मेदारी दी. उसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार लोकसभा से कैंडिडेट बनाया. ईटीवी भारत की पॉलिटिकल KYC सीरीज के दूसरे अंक में पाठकों को त्रिवेंद्र सिंह रावत के राजनैतिक, सामाजिक जीवन के अलावा उनकी आर्थिकी से जुड़ी जानकारियां देंगे. इसके साथ ही पॉलिटिकल KYC सीरीज में त्रिवेंद्र के अब तक सियासी सफर का लेखा लेखा भी पाठकों तक पहुंचाएंगे. तो चलिये एक नजर डालते हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत के पॉलिटिकल खाते में क्या कुछ हैं.

TRIVENDRA RAWAT POLITICAL KYC
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होगी वोटिंग

पौड़ी के खैरासैंण गांव में हुआ जन्म: त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्म दिसम्बर1960 में पौड़ी जिले के खैरासैंण नामक गांव में हुआ. उनके पिता का नाम प्रताप सिंह और माता का नाम बोछा देवी था. त्रिवेंद्र सिंह राजपूत हैं. वे अपने परिवार में सबसे छोटे हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत के परिवार के कई लोग सेना में सेवाएं दे चुके हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी का नाम सुनीता रावत है. वे पेशे से शिक्षक हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत की दो बेटियां हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्रीनगर गढ़वाल से पत्रकारिता की पढ़ाई की है.

TRIVENDRA RAWAT POLITICAL KYC
उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें

19 साल की आयु में संघ से जुड़े: त्रिवेंद्र सिंह रावत 19 वर्ष की आयु में संघ से जुड़ गये थे. बताया जाता है कि 1979 में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आरएसएस की सदस्यता ली. 1985 में त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून महानगर प्रचारक बने. संघ प्रचारक के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समाज के साथ ही राजनीति को बारीकी से जाना. इसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी ज्वाइन की. बीजेपी के साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत संघ में भी सक्रिय रहे.

संघ के साथ बीजेपी में सक्रिय रहे त्रिवेंद्र: 1993 का दौर त्रिवेंद्र सिंह रावत के जीवन में बड़ा मोड़ लेकर आया. इस साल त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुलाकात भाजपा के सीनियर लीडर लाल जी टंडन से हुई. इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड आंदोलन में भी सक्रिय रहे. जिसके लिए त्रिवेंद्र सिंह रावत कई बार गिरफ्तार हुये.1993 में त्रिवेन्द्र रावत बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री बने.

TRIVENDRA RAWAT POLITICAL KYC
त्रिवेंद्र सिंह रावत जीवन परिचय

2002 में त्रिवेंद्र ने जीता पहला विधानसभा चुनाव: साल 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग होकर नये राज्य उत्तराखंड का निर्माण हुआ. ये बदलाव त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए भी हो रहा था. अब त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी हाईकमान ने पहली बार बड़ा पद दिया.इसके बाद साल 2002 में पहली बार उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव हुये. जिसमें त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला सीट से चुनाव लड़ा. पहले ही चुनाव में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विजय श्री हासिल की.

TRIVENDRA RAWAT POLITICAL KYC
त्रिवेंद्र सिंह रावत जीवन परिचय

2007 में कैबिनेट मंत्री बने त्रिवेंद्र: इसके बाद 2007 में भी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहीं से चुनाव लड़कर जीत दर्ज की. इस जीत के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया. त्रिवेंद्र सिंह रावत को कृषि मंत्री की जिम्मेदारी दी गई.इसके बाद 2012 में त्रिवेंद्र सिंह रावत को रायपुर से चुनाव लड़वाया गया. जिसमें वे हार गये. इसके बाद साल 2013 में त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारतीय जनता पार्टी का महासचिव बनाया गया. इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत के संघ का अनुभव काम आया. त्रिवेंद्र सिंह रावत के अंदाज और सक्रियता से अमित शाह प्रभावित हुये. जिसके बाद अमित शाह ने 2014 लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें अपनी यूपी टीम में शामिल किया.

18 मार्च 2017 को उत्तराखंड के सीएम बने त्रिवेंद्र: 2014 में ही त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली. इस साल त्रिवेंद्र सिंह रावत को झारखंड में बीजेपी का इंचार्ज बनाया गया. साथ ही केंद्र के नमामि गंगे प्रोजेक्ट में भी त्रिवेंद्र सिंह रावत को सदस्य के रूप में शामिल किया गया.इसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साल 2017 में विधानसभा चुनाव लड़ा. जिसमें उन्हें जीत मिली. इस जीत से बड़ी खबर उनके सीएम बनने की बनी. साल 2017 में बीजेपी ने उत्तराखंड में बंपर जीत हासिल की. जिसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 18 मार्च 2017 को सीएम पद की शपथ ली.

TRIVENDRA RAWAT POLITICAL KYC
हरिद्वार से चुनाव लड़ रहे हैं त्रिवेंद्र

अब हरिद्वार से बीजेपी के सांसद कैंडिडेट बने त्रिवेंद्र: मुख्यमंत्री के तौर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 4 साल सरकार चलाई. इस दौरान उन्होंने कई बड़े फैसले लिये. जिसके बाद साल 2021 में त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी ने सीएम पद से हटा दिया गया. इसके बाद 2024 तक त्रिवेंद्र को कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई. हालांकि इस बीच लगातार वे लोकसभा चुवाव की तैयारियों में जुटे थे. अब बीजेपी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.

त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रॉपर्टी: त्रिवेंद्र सिंह रावत के हलफनामे के हिसाब से 2022-23 में उनकी आय 8,14,630 रुपये थी. 2021-22 में उनकी आय 5,59,800 रुपये थी. 2020-21 में उनकी आय 27, 33, 560 थी. 2019-20 में उनकी आय 18, 09, 630 रुपये थी. इनकी पत्नी सुनीता रावत की 2022-23 में आय 13, 16,240 रुपये थी. 2021-22 में 12,24,150 रुपये थी.त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास सोना भी है, जो 40 ग्राम के आसपास है. इसकी कीमत 2 लाख 47 हजार 200 रुपए है. उनकी पत्नी के पास 110 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत करीब 6 लाख 79 हजार 800 रुपए है.त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनकी पत्नी के पास कुल 62,92, 113 लाख की चल संपत्ति है.

पढे़ं-अजय टम्टा के पॉलिटिकल खाते में क्रेडिट हुई 6 जीत-एक हार, केंद्र से लेकर राज्य में निभाई बड़ी भूमिका

पढ़ें- पॉलिटिकल KYC सीरीज : लोकसभा कैंडिडेट्स का बही-खाता, तैयार होगा क्रेडिबिलिटी से लेकर कामों का लेखा जोखा

पढ़ें-TSR Exclusive: त्रिवेंद्र सिंह रावत का बेबाक इंटरव्यू, उत्तराखंड विजन से मिशन तेलंगाना पर रखी बात

पढे़ं- पुरानी परंपराओं को छोड़ आज डिजिटल नामाकंन करेंगे त्रिवेंद्र रावत, बोले- कांग्रेस मुक्त भारत की लड़ाई में आगे बढ़ रही बीजेपी

देहरादून: हरिद्वार लोकसभा उत्तराखंड की सबसे हॉट लोकसभा सीट है. बीजेपी ने यहां से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनावी मैदान में उतारा है. त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी के बड़े नेताओं में शामिल हैं. वे उत्तराखंड के 8वें मुख्यमंत्री थी. साल 2021 में बीजेपी ने त्रिवेंद्र सिंह को सीएम पद से हटाया. जिसके तीन साल तक त्रिवेंद्र सिंह को कोई बड़ा पद नहीं दिया गया. साल 2024 में बीजेपी ने पहले त्रिवेंद्र को मेनिफेस्टो कमेटी की जिम्मेदारी दी. उसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार लोकसभा से कैंडिडेट बनाया. ईटीवी भारत की पॉलिटिकल KYC सीरीज के दूसरे अंक में पाठकों को त्रिवेंद्र सिंह रावत के राजनैतिक, सामाजिक जीवन के अलावा उनकी आर्थिकी से जुड़ी जानकारियां देंगे. इसके साथ ही पॉलिटिकल KYC सीरीज में त्रिवेंद्र के अब तक सियासी सफर का लेखा लेखा भी पाठकों तक पहुंचाएंगे. तो चलिये एक नजर डालते हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत के पॉलिटिकल खाते में क्या कुछ हैं.

TRIVENDRA RAWAT POLITICAL KYC
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होगी वोटिंग

पौड़ी के खैरासैंण गांव में हुआ जन्म: त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्म दिसम्बर1960 में पौड़ी जिले के खैरासैंण नामक गांव में हुआ. उनके पिता का नाम प्रताप सिंह और माता का नाम बोछा देवी था. त्रिवेंद्र सिंह राजपूत हैं. वे अपने परिवार में सबसे छोटे हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत के परिवार के कई लोग सेना में सेवाएं दे चुके हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी का नाम सुनीता रावत है. वे पेशे से शिक्षक हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत की दो बेटियां हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्रीनगर गढ़वाल से पत्रकारिता की पढ़ाई की है.

TRIVENDRA RAWAT POLITICAL KYC
उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें

19 साल की आयु में संघ से जुड़े: त्रिवेंद्र सिंह रावत 19 वर्ष की आयु में संघ से जुड़ गये थे. बताया जाता है कि 1979 में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आरएसएस की सदस्यता ली. 1985 में त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून महानगर प्रचारक बने. संघ प्रचारक के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समाज के साथ ही राजनीति को बारीकी से जाना. इसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी ज्वाइन की. बीजेपी के साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत संघ में भी सक्रिय रहे.

संघ के साथ बीजेपी में सक्रिय रहे त्रिवेंद्र: 1993 का दौर त्रिवेंद्र सिंह रावत के जीवन में बड़ा मोड़ लेकर आया. इस साल त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुलाकात भाजपा के सीनियर लीडर लाल जी टंडन से हुई. इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड आंदोलन में भी सक्रिय रहे. जिसके लिए त्रिवेंद्र सिंह रावत कई बार गिरफ्तार हुये.1993 में त्रिवेन्द्र रावत बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री बने.

TRIVENDRA RAWAT POLITICAL KYC
त्रिवेंद्र सिंह रावत जीवन परिचय

2002 में त्रिवेंद्र ने जीता पहला विधानसभा चुनाव: साल 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग होकर नये राज्य उत्तराखंड का निर्माण हुआ. ये बदलाव त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए भी हो रहा था. अब त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी हाईकमान ने पहली बार बड़ा पद दिया.इसके बाद साल 2002 में पहली बार उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव हुये. जिसमें त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला सीट से चुनाव लड़ा. पहले ही चुनाव में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विजय श्री हासिल की.

TRIVENDRA RAWAT POLITICAL KYC
त्रिवेंद्र सिंह रावत जीवन परिचय

2007 में कैबिनेट मंत्री बने त्रिवेंद्र: इसके बाद 2007 में भी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहीं से चुनाव लड़कर जीत दर्ज की. इस जीत के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया. त्रिवेंद्र सिंह रावत को कृषि मंत्री की जिम्मेदारी दी गई.इसके बाद 2012 में त्रिवेंद्र सिंह रावत को रायपुर से चुनाव लड़वाया गया. जिसमें वे हार गये. इसके बाद साल 2013 में त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारतीय जनता पार्टी का महासचिव बनाया गया. इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत के संघ का अनुभव काम आया. त्रिवेंद्र सिंह रावत के अंदाज और सक्रियता से अमित शाह प्रभावित हुये. जिसके बाद अमित शाह ने 2014 लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें अपनी यूपी टीम में शामिल किया.

18 मार्च 2017 को उत्तराखंड के सीएम बने त्रिवेंद्र: 2014 में ही त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली. इस साल त्रिवेंद्र सिंह रावत को झारखंड में बीजेपी का इंचार्ज बनाया गया. साथ ही केंद्र के नमामि गंगे प्रोजेक्ट में भी त्रिवेंद्र सिंह रावत को सदस्य के रूप में शामिल किया गया.इसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साल 2017 में विधानसभा चुनाव लड़ा. जिसमें उन्हें जीत मिली. इस जीत से बड़ी खबर उनके सीएम बनने की बनी. साल 2017 में बीजेपी ने उत्तराखंड में बंपर जीत हासिल की. जिसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 18 मार्च 2017 को सीएम पद की शपथ ली.

TRIVENDRA RAWAT POLITICAL KYC
हरिद्वार से चुनाव लड़ रहे हैं त्रिवेंद्र

अब हरिद्वार से बीजेपी के सांसद कैंडिडेट बने त्रिवेंद्र: मुख्यमंत्री के तौर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 4 साल सरकार चलाई. इस दौरान उन्होंने कई बड़े फैसले लिये. जिसके बाद साल 2021 में त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी ने सीएम पद से हटा दिया गया. इसके बाद 2024 तक त्रिवेंद्र को कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई. हालांकि इस बीच लगातार वे लोकसभा चुवाव की तैयारियों में जुटे थे. अब बीजेपी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.

त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रॉपर्टी: त्रिवेंद्र सिंह रावत के हलफनामे के हिसाब से 2022-23 में उनकी आय 8,14,630 रुपये थी. 2021-22 में उनकी आय 5,59,800 रुपये थी. 2020-21 में उनकी आय 27, 33, 560 थी. 2019-20 में उनकी आय 18, 09, 630 रुपये थी. इनकी पत्नी सुनीता रावत की 2022-23 में आय 13, 16,240 रुपये थी. 2021-22 में 12,24,150 रुपये थी.त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास सोना भी है, जो 40 ग्राम के आसपास है. इसकी कीमत 2 लाख 47 हजार 200 रुपए है. उनकी पत्नी के पास 110 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत करीब 6 लाख 79 हजार 800 रुपए है.त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनकी पत्नी के पास कुल 62,92, 113 लाख की चल संपत्ति है.

पढे़ं-अजय टम्टा के पॉलिटिकल खाते में क्रेडिट हुई 6 जीत-एक हार, केंद्र से लेकर राज्य में निभाई बड़ी भूमिका

पढ़ें- पॉलिटिकल KYC सीरीज : लोकसभा कैंडिडेट्स का बही-खाता, तैयार होगा क्रेडिबिलिटी से लेकर कामों का लेखा जोखा

पढ़ें-TSR Exclusive: त्रिवेंद्र सिंह रावत का बेबाक इंटरव्यू, उत्तराखंड विजन से मिशन तेलंगाना पर रखी बात

पढे़ं- पुरानी परंपराओं को छोड़ आज डिजिटल नामाकंन करेंगे त्रिवेंद्र रावत, बोले- कांग्रेस मुक्त भारत की लड़ाई में आगे बढ़ रही बीजेपी

Last Updated : Mar 30, 2024, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.