मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में शहादत दिवस मनाया गया. इस मौके पर मसूरी के शहीद भगत सिंह चौक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान वक्ताओं ने कहा देश की आजादी के लिए तीनों वीर सपूतों ने आज के दिन ही अंग्रेजों ने तीनों सपूतों को फांसी पर लटका दिया था. उन्होंने कहा देशवासियों को शहीदों की कुर्बानी से प्रेरणा लेने का संकल्प की जरूरत है.
इस मौके पर मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल और स्थानीय निवासी देवी गोदियाल ने कहा भगत सिंह ने देश की आजादी में जो योगदान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्हीं के बलिदान देने के बाद स्वतंत्रता आंदोलन तेज हुआ. आज सभी आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं. साथ ही सुखदेव व राजगुरु ने भी उनके साथ देश की आजादी के लिए हंसते हुए फांसी के तख्ते को चूमा. उन्होंने कहा उन्होंने देश की आजादी के लिए संघर्ष करने के साथ ही समतावादी भारत के लिए भी संघर्ष किया वह चाहते थे कि भारत में सभी वर्गों के लोग समानता के साथ विकास करें.
बता दें हर साल 23 मार्च को शहादत दिवस मनाया जाता है. आज ही के दिन 1931 में अंग्रेजों ने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव थापर को फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया था. देश के लिए जान गंवाने वाले इन शहीदों को हर साल याद किया जाता है. देशभर में आज के दिन शहीदों की शहादत को याद किया जाता है.
- ढोल नगाड़े नहीं High-Tech तरीके से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार सीट से भरा नामांकन, जानें प्रोसेस - Trivendra Rawat Digital Nomination
- ऑनलाइन नामांकन करने के बाद बोले त्रिवेंद्र- पीएम मोदी ने किया था फोन, हरिद्वार की जनता से राम-राम कहने को कहा है - Trivendra Rawat Haridwar Nomination
- लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस को हरिद्वार के लिए ढूंढे नहीं मिल रहा प्रत्याशी, बीजेपी उम्मीदवार त्रिवेंद्र ने ली चुटकी